मुजफ्फरपुर, श्रावणी मेला, 2023 की तैयारियों को लेकर जिला अधिकारी के नेतृत्व मे एक बैठक की गई. जिसमे रूट चार्ट पर चर्चा की गई. जिसके बाद रूट चार्ट फाइनल कर दिया. इसके अनुसार काॅवरियाँगण पहलेजा घाट (हाजीपुर) से जल लेकर मुजफ्फरपुर जिला स्थित गरीब नाथ मंदिर हेतु रामदयालु रेलवे गुमटी पार कर अघोरिया बाजार चैराहा, हरिसभा चौक, देवी मंदिर रोड, पानी टंकी चौक, जिला स्कूल मैदान में बने जिग-जैग होते हुए हाथी चौक, अमर सिनेमा चौक, छोटी कल्याणी, प्रभात सिनेमा चौक, साहु पोखर होते हुए बजरंगबली चौक से माखन साह चौक के रास्ते बाबा गरीबनाथ मंदिर पहुंचेंगे एवं छाता बाजार से निकासी का मार्ग रहेगा।

यातायात नियंत्रण के दृष्टिकोण से शहर में प्रवेश करने वाले मार्ग रामदयालु नगर, कच्ची-पक्की चौक, गोबरसही चौक, भगवानपुर पुल, बैरिया गोलम्बर, जिरो माईल, मिठनपुरा चैक तथा बनारस बैंक चौक से अति आवश्यक सेवा को छोड़कर सभी प्रकार के वाहनों का शहरी क्षेत्र की ओर प्रवेश पूर्णतः निषेध रहेगा। सरैयागंज टाॅवर से गांधी चौक, छाता चौक, माखन साह चौक एवं पुरानी बाजार चौक तक संपूर्ण क्षेत्र रिक्शा एवं चार पहिया वाहनों के लिए प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। उपरोक्त यातायात व्यवस्था श्रावण माह के प्रत्येक शानिवार के अपराह्न 02ः00 बजे से सोमवार के अपराह्न 02ः00 बजे तक प्रभावी रहेगा।

काॅवरियागण से संबंधित वाहन के पार्किंग की व्यवस्था लंगट सिंह काॅलेज के प्रांगण एवं सरकारी बस स्टैण्ड इमलीचट्टी एवं बैरिया बस पड़ाव में की गई है। मुजफ्फरपुर की ओर से पटना जाने वाली सभी प्रकार के वाहनों को भगवानपुर चौक से सीधे खबरा मंदिर भीखनपुर मोड़ होते हुए कच्ची-पक्की चौक, काजीइण्डा, महुआ, हाजीपुर के लिए परिचालित होंगे तथा बरौनी एवं समस्तीपुर से आने वाली सभी प्रकार के वाहन सीधे भगवानपुर चौक की तरफ परिचालित होंगे। किसी भी परिस्थिति में किसी भी प्रकार के वाहन पटना रोड में प्रवेश नहीं करेंगे।

Comments are closed.