0 0
Read Time:4 Minute, 3 Second

मुजफ्फरपुर, Sanjit Kishore passed away: नाट्य संस्था कायाकल्प के संस्थापक, हिंद सेना के संयोजक, शिक्षक एवं रंगकर्मी संजीत किशोर का रविवार को पटना के आइजीआइएमएस में इलाज के दौरान निधन हो गया। उनके निधन पर शहर में शोक की लहर फैल गई। उनका पार्थिव शरीर दामुचक आवास पहुंचने पर लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। उनका अंतिम संस्कार सिकंदरपुर स्थित मुक्तिधाम में किया गया।

संजीत 1984 में मारवाड़ी हाई स्कूल से मैट्रिक करने के साथ ही रंगमंच पर सक्रिय हुए। वे सरैया प्रखंड के मधौल मध्यविद्यालय में प्रधानाध्यापक पद पर कार्यरत थे। 1986-87 में नाट््य संस्था कायाकल्प की स्थापना की। उन्होंने जनता पागल हो गई है, पागल घर, साजिश, गड्ढा समेत दर्जनों सामाजिक नाटकों के प्रदर्शन से शोहरत हासिल की। पटना दूरदर्शन से प्रसारित धारावाहिक मुखिया मैजिक शो में मुखियाजी के लठैत के हास्य चरित्र में बहुचर्चित रहे। वे गीत-संगीत पर भी उनकी पकड़ थी।

जिले के सभी सांस्कृतिक आंदोलनों में शहर में रंगालय की स्थापना, निगम आडिटोरियम के निर्माण के लिए हुए आंदोलनों में उनकी अग्रणी भूमिका रही है। गरीबों के प्रति उनके मन अपार श्रद्धा थी। वे किसी को भूखे सोने नहीं देना चाहते थे। अपनी पत्नी के साथ मिलकर हर शनिवार को भोजन तैयार कर रात में मुजफ्फरपुर स्टेशन पर पहुंच जाते थे। वहां भूखे सो रहे लोगों को जगाकर खाना खिलाते थे। शहर को बेहतरीन बनाने व घिरनी पोखर बचाने को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया।

उनके निधन पर सांसद अजय निषाद, विधायक विजेंद्र चौधरी, महापौर ई. राकेश कुमार, उपमहापौर मानमर्दन शुक्ला, भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार, समाजसेवी संजीव शर्मा, वार्ड पार्षद संजय कुमार केजरीवाल, संरचना आर्ट थिएटर के सचिव व रंगकर्मी सुधीर कुमार, नव संचेतन के प्रमोद कुमार आजाद, सुनील फेकानियां, सौरभ कौशिक, बैजू कुमार, महेंद्र राय, स्वाधीन दास, कामेश्वर प्रसाद, प्रभाकर तिवारी, अजय शर्मा, अजय विजेता, मुकेश सोना, ङ्क्षहद सेना के सहसंयोजक व नगर निगम मार्केट्रस ट्रेडर्स एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक मो.इश्तेयाक, संजीवनी संस्थान के सचिव मो.नदीम खान,सामाजिक कार्यकर्ता संजीव शर्मा, राकेश साहु, गरूम प्रियम, दीनबंधु आजाद, हेमनारायण विश्वकर्मा, चिराग पोद्दार, संजीव कुमार, नीलेश कुमार, देवांशु किशोर, मनोज वत्स, आनंद पटेल, अनिल अनल, रंगकर्मी सुनील फेकनिया, सुमन वृक्ष, राबिन रंगकर्मी, बैजू कुमार, टीम-50 के अध्यक्ष संजीव शर्मा, कुंदन कुमार, भारतेंदु कुमार, संजीव चौधरी आदि ने गहरा शोक व्यक्त किया है।

इनपुट : जागरण

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: