मुजफ्फरपुर, बिहार विधानसभा के तीसरे और आखिरी चरण के चुनाव के लिए आज वोट डाले जा रहे है. सुबह से ही मतदान केन्द्रो पे काफ़ी भीड़ देखी जा रही है. वोटर बढ़ चढ़ कर अपने मतदान का प्रयोग कर रहे है. लेकिन वही एक दुखद खबर भी सामने आयी है. मुजफ्फरपुर के औराई विधानसभा क्षेत्र के कटरा प्रखंड अंतर्गत बरहद बूथ संख्या 190 पर पोलिंग ऑफिसर केदार राय (P-3)की हार्ट अटैक से मौत हो गई है. जिसके बाद उनके शव को एसकेएमसीएच पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया. नियमानुसार मृतक के परिजनों को 15 लाख की राशि मुवावजा के रूप में दी जाएगी. मृतक सिंचाई विभाग में चतुर्थवर्गीय कर्मचारी थे. और ड्यूटी के दौरान ही उनके सीने में दर्द हुई और मौके पर ही मौत हो गई है !
Quando suspeitamos que nossa esposa ou marido traiu o casamento, mas não há evidências diretas, ou queremos nos preocupar com a segurança de nossos filhos, monitorar seus telefones celulares também é uma boa solução, geralmente permitindo que você obtenha informações mais importantes.