मुजफ्फरपुर, राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन सभागार में किया गया। दीप प्रज्जवलित कर प्रभारी डीएम आशुतोष द्विवेदी सिविल सर्जन ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पीपीटी और वीडियो फिल्म के माध्यम से उपस्थित पदाधिकारियों को सेंटेटाइज किया गया। कोटपा के विभिन्न धारों को प्रभावकारी ढंग से लागू करने का निर्देश दिया गया।

कोटपा के सेक्शन 4 ,5,6 के तहत क्रमशः सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान निषेध, स्पष्ट विज्ञापन, शैक्षणिक संस्थान के 100 गज के दायरे में तंबाकू बिक्री पर प्रतिबंध है। बिहार इंस्टीट्यूट ऑफ इकोनॉमिक्स स्टडीज के निदेशक डॉ प्यारेलाल ने विस्तृत जानकारी देते हुए कहा की स्मोकलेस सेवन को विशेष कर ग्रामीण क्षेत्र में मामले बढ़े है जिसपर नियंत्रण और जागरुकता की अत्यंत आवश्यकता है।

प्रभारी डीएम अशुतोष द्विवेदी ने निर्देश दिया है की पंचायत स्तरीय तंबाकू नियंत्रण कमिटी बनाए। सभी संबंधित थाने से नियमित रूप सेप्रतिवेदन की अपेक्षा की टीम द्वारा लगातार छापेमारी करने का भी निर्देश दिया। सिविल सर्जन ने कहा की सभी हेल्थ वेलनेस सेंटर पर इसे लेकर स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई है। उपचार और जागरुकता साथ साथ चल रहा है। उन्होंने कहा की सभी चिकित्सक अपने प्रिस्क्रिप्शन में टोबैको फ्री का वाटर मार्क लगाए।बैठक में सभी एसडीसी, डीएसपी, बीडीओ आईसीडीएस सहित स्वास्थ्य टीम उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *