0 0
Read Time:5 Minute, 18 Second

मुजफ्फरपुर, जिले में लगभग ढाई दर्जन निधि कंपनियां अवैध रूप से राशि जमा करने का काम रहीं। ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहर तक ये कंपनियां सदस्य बनाकर आमलोगों की धनराशि जमा कर रही हैं। कारपोरेट कार्य मंत्रालय (एमओसीए) ने डीएम व एसएसपी को ऐसी 28 कंपनियों की सूची भेजी है। ये कंपनियां निधि या म्युचुअल बेनिफिट कंपनी के रूप में निबंधित हैं। इनके द्वारा एनडीएच-4 ई-फॉर्म एमओसीए में जमाकर खुद को निधि या म्युचुअल बेनिफिट कंपनी घोषित किया जाना है। मुजफ्फरपुर में रजिस्टर्ड इन कंपनियों ने ऐसा नहीं किया है। इसके बावजूद लेन-देन कर रही हैं। रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज ने इनके खिलाफ कार्रवाई का आग्रह किया है।

साथ ही राशि के लेन-देन की गतिविधियों पर रोक लगाने व लोगों को जागरूक करने को कहा है।

एक ही पते पर दो-दो कंपनियां

ऐसी कंपनियों के कार्यालय ग्रामीण क्षेत्र में अधिक हैं। एक ही पते पर दो-दो कंपनियां भी हैं। प्रोपराइटर भी एक ही हैं। दरअसल, ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगार युवक कमीशन के लोभ में आसानी से कंपनी से जुड़ जाते हैं। छोटी राशियां ही सही, मगर लेन-देन करने वालों की संख्या अधिक होती है। कुछ दिनों तक सबकुछ ठीक रहता है। इसके बाद अचानक से काम ठप हो जाता है। जिले में ग्रीन टच कंपनी के खिलाफ अब भी जांच चल रही। इसके खिलाफ अब भी धरना-प्रदर्शन चल रहा। धारकों को राशि नहीं मिली। ऐसी कंपनियों के बारे में प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों को जांच के लिए कहा जाता है, लेकिन जांच पूरी नहीं हो पाती।

इन निधि कंपनियों पर होगी कार्रवाई

– गो-गेटर्स म्युचुअल बेनिफिट निधि लिमिटेड, शेखपुर (अहियापुर)

– जेएनआरएस इंडिया निधि लिमिटेड, पताही उर्फ पताही रूप (मुशहरी)

– किसान ग्रामीण निधि लिमिटेड, बाजी बुजुर्ग (सकरा)

– मधुर नयन निधि लिमिटेड, तुर्की टोला (तुर्की)

– प्रयास बचत विकास निधि लिमिटेड, कांटी कसबा (कांटी)

– समृद्धि सहयोग निधि लिमिटेड, तेलिया उर्फ बैकंठपुर छाजन हरिशंकर (कुढऩी)

– श्रेया ग्रामीण निधि लिमिटेड, भगवानपुर (सदर थाना)

– अंबिकापथ निधि लिमिटेड, गोपालपुर गोपाल, सरफुद्दीनपुर (बोचहां)

– अनिलाम म्युचुअल बेनिफिट सनसाइन निधि लिमिटेड, सादपुरा (काजीमोहम्मदपुर थाना)

– अवनियो संपत्ति निधि लिमिटेड, बीएमपी-छह (मालीघाट)

– बृहद बचत एंड साख निधि लिमिटेड, गोबरसही चौक (खबड़ा)

– देवेंद्र म्युचुअल बेनिफिट निधि लिमिटेड, पारू कसबा टोला (पारू)

– एक्सप्रेस परिवार निधि लिमिटेड, कोल्हुआ पैगंबरपुर (कांटी)

– ग्रामीण बजत बेनिफिट निधि लिमिटेड, कोल्हुआ पैगंबरपुर (कांटी)

– हमारा अपना भरोसा निधि लिमिटेड, बांके साह चौक (चंदवारा)

– आइडीएस निधि लिमिटेड, ब्रह्मपुरा (ब्रह्मपुरा थाना के पास)

– जीवन आशय निधि लिमिटेड, तरवारा गोपालपुर (मुशहरी)

– महावीर प्रोफिसिएंट निधि लिमिटेड (केशोपुर सकरा)

– मारकम प्रोफिसिएंट निधि लिमिटेड (केशोपुर, सकरा)

– मोटामैक्स निधि लिमिटेड, माई स्थान (शेखपुर अहियापुर)

– एमएसपीजे निधि लिमिटेड, मुस्तफागंज (मीनापुर)

– सावी ग्रामीण बेनिफिट निधि लिमिटेड, आनंदपुर (बीबीगंज)

– सिया रामचंद्र निधि लिमिटेड, जलालपुर, मुशहरी

– स्काइलार निधि लिमिटेड, डुमरी रोड (गोबरसही चौक)

– स्पर्श ग्रामीण निधि लिमिटेड, सिकंदरपुर (नगर थाना)

– यूजीएस इंडिया निधि लिमिटेड, सदातपुर (कांटी)

– तिरहुत ग्रोथ निधि लिमिटेड, सुरसंड कोठी, आमगोला रोड (रमना)

– जनमित्र म्युचुअल बेनिफिट लिमिटेड (चंद्रलोक चौक)

इनपुट : जागरण [प्रेम शंकर मिश्रा]

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: