मुजफ्फरपुर, गुप्ता सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए उत्पाद विभाग और जिला पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी मे मनियारी थाने से एक ट्रक मे छुपाकर रखे गए 525 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की है जिसकी बजार में कीमत 1 करोड़ से अधिक बताई जा रही है. शराब तस्कर ट्रक में तहखाना बनाकर समस्तीपुर में शराब का सप्लाई करने जा रहा था. ड्राइवर को इसे ताजपुर होते हुए समस्तीपुर पहुंचाने की जिम्मेदारी मिली थी. मजदूरी के तौर पर ड्राइवर को 10,000 रुपए दिए गए थे. फिलहाल पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

दरअसल मनियारी थाने क़ी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी क़ी शराब क़ी एक बड़ी खेप सप्लाई होने वाली है. सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए उत्पाद विभाग और मनियारी थाने क़ी पुलिस ने भुजंगी चौक पर घेराबंदी कर सभी वाहनों क़ी जाँच पड़ताल शुरू कर दी. इसी दौरान उक्त ट्रक को भी पुलिस ने चेकिंग के लिए रोका तो ड्राइवर द्वारा ट्रक को खाली बताया गया. पुलिस को ट्रक चालक का हाव भाव देखकर शक हुआ. पुलिस ने फिर से ट्रक की अच्छे से तलाशी ली तो ट्रक में बने तहखाने से पुलिस को 525 कार्टन हरियाणा मार्का अंग्रेजी शराब मिला. बरामद की गई शराब की कीमत 1 करोड़ रुपए से अधिक बताई जा रही है.