_एनएचआरसी ने बिहार सरकार को दिया निर्देश!_
_मानवाधिकार मामलों के अधिवक्ता एस. के. झा की याचिका पर आयोग ने जारी किया निर्देश!_
मुजफ्फरपुर- जिले के चर्चित किडनी कांड मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने बिहार सरकार को निर्देश जारी किया है। अपने निर्देश में आयोग ने बिहार सरकार को उच्च प्राथमिकता के आधार पर पीड़िता के किडनी के शीघ्र प्रत्यारोपण और चिकित्सा उपचार के लिए पर्याप्त कदम उठाने का निर्देश दिया है। यह निर्देश मानवाधिकार मामलों के अधिवक्ता एस. के. झा की याचिका पर सुनवाई करते हुए आयोग द्वारा जारी किया गया है।
https://x.com/TirhutNow/status/1804174012026884120?t=Yvz90X5bclPZTjc49_8dRg&s=09
मामले के सम्बन्ध में मानवाधिकार मामलों के अधिवक्ता एस. के. झा ने बताया कि यह मामला मानवाधिकार उल्लंघन के अतिगंभीर श्रेणी का मामला है, इस मामले में बिना विलम्ब किये हुए बिहार सरकार को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के निर्देश का अनुपालन करते हुए पीड़ित महिला के किडनी प्रत्यारोपण के लिए आवश्यक कदम उठाना चाहिए, जिससे पीड़ित महिला की जान बच सके।
विदित हो कि सुनीता किडनी कांड मामले में सुनवाई करते हुए मुजफ्फरपुर के विशेष न्यायालय द्वारा दोषी डॉक्टर को सात साल की कैद और 18,000 रूपये आर्थिक दंड की सजा सुनाई गई है।
Comments are closed.