बिहार का योगदान भारतीय सिनेमा में कभी अनदेखा नहीं किया जा सकता. यहां के तमाम कलाकारों ने बिहार के गौरव को बढ़ाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है. इनमें से एक, राज्य के मुजफ्फरपुर जिले के पानापुर के रहने वाले केके गोस्वामी है. इनकी संघर्ष और सफलता ने इन्हें बिहार के स्टार अभिनेताओं में शुमार करा दिया है. इन्होंने कभी हफ्तों तक भूखे पेट रातें काटी है, तो कभी छोटे कद के होने की वजह से इन्हें काफी अवहेलनाओं का सामना करना पड़ा. वहीं, इनके बचपन में इन्हें 50 हजार में खरीदने के लिए सर्कस वाले आए थे.

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में सर्वश्रेष्ठ कैरेक्टर आर्टिस्ट
गौरतलब है कि गोस्वामी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में सर्वश्रेष्ठ कैरेक्टर आर्टिस्ट हैं. टीवी के शुरुआती दिनों में ज्यादातर लोग दूरदर्शन के जरिए टीवी का आनंद लेते थे. उस दौर में ‘शक्तिमान’ धारावाहिक का अपना अलग ही क्रेज था, जिसमें ‘खली बली’ की महत्वपूर्ण भूमिका में गोस्वामी नजर आये थे. ‘जूनियर जी’, ‘शाका लाका बूम बूम’, ‘अजूबा का अजूबा’ जैसे तमाम धारावाहिकों में भी उन्हें दर्शकों ने खूब प्यार दिया है. हिंदी फिल्मों के साथ ही भोजपुरी सिनेमा में भी इन्होंने बढ़िया काम किया है.

बड़ा मुकाम हासिल करने के लिए की मेहनत
बचपन में गोस्वामी को उनके छोटे कद की वजह से सर्कस वाले 50 हजार रुपये में खरीदने आए थे, लेकिन पिता ने मना कर दिया. गोस्वामी ने एक बड़ा मुकाम हासिल करने के लिये काफी मेहनत की है. उन्होंने पैसों की तंगी भी झेली है. मुंबई आने के बाद वह हफ्ते में एक दिन खाकर रहते थे, तो कभी पानी पीकर उन्होंने रात गुजारी है. लेकिन, आज के दौर में वह किसी पहचान के मोहताज नहीं है.
इनपुट : प्रभात खबर