मुजफ्फरपुर में एक आर्मी जवान को ग्रामीणों ने बंधक बनाया और उसकी जमकर पिटाई की। ग्रामीणों ने जवान के कपड़े भी फाड़ दिए और अपराधी बताकर पुलिस को सौंप दिया। मनियारी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जवान को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ कर रही है। पकड़े गये जवान के खिलाफ गांव वालों ने थाना पुलिस को आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। उसकी पहचान काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के आमगोला निवासी विकास कुमार के रूप में हुई है। घटना मनियारी थाना इलाके के भवानीपुर गांव की है। यह जवान उस गांव में कई दिनों से देखा जा रहा था।

खुद को बताया थाने का छोटा बाबू

गांव वालों से मिली जानकारी के मुताबिक, विकास पिछले एक सप्ताह से गांव में बाइक से आता था और लौट जाता था। किसी-किसी दिन वह दो-तीन बार आता था। उसकी गतिविधि पर जब ग्रामीणों को संदेह हुआ तो छानबीन शुरु हुई। पता चला कि वह किसी का रिश्तेदार भी नही है। ग्रामीण मो. रुस्तम ने बताया कि सोमवार को विकास जब गांव आया तो उसे युवकों ने रोक कर पूछताछ शुरु कर दिया। पूछने पर विकास ने खुद को मनियारी थाने छोटा बाबू बताया और गोली मार देने की धमकी भी दी। उसके बाद विकास को बंधक बना कर पुलिस को सूचित कर दिया गया। पुलिस के पहुंचने के पहले गांव के युवकों ने उसे जमकर पीटा।

पिटाई से उसका सूज गया है चेहरा

मनियारी पुलिस ने विकास को अपने हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है। उसके पास से कोई हथियार बरामद नही हुआ है। एक ग्रामीण ने बताया कि पिटाई के बाद पूछने पर विकास कह रहा था कि वह खुद को खत्म करने के लिए गांव आया है। लेकिन इसके लिए भवानीपुर गांव आने के सवाल पर उसने कोई जबाब नही दिया। पुलिस का कहना है कि पहली नज़र में यह प्रेम-प्रसंग का मामला लगता है। संभवत: वह गर्लफ्रेंड से मिलने आया होगा और पकड़े जाने पर उसकी पिटाई की गयी है। लेकिन गांव में लोग प्रेम-प्रसंग की बात से इनकार कर रहे हैं। मनियारी थानाध्यक्ष अजय पासवान ने बताया है कि पुलिस टीम को गांव भेजा गया है और विकास पुलिस की हिरासत में है। छानबीन के तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Input : Live hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *