मुजफ्फरपुर: जिले में बुधवार को ट्रक की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत (Muzaffarpur Road Accident) हो गई और कई लोग घायल हो गए. छपरा की ओर से आ रहा अनियंत्रित ट्रक ने सड़क पर तरबूज बेच रहे लोगों को रौंद दिया. इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकी एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए पटना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामला जिले के सरैया थाना क्षेत्र के रेवा घाट के पास का है. सड़क किनारे कुछ लोगों ने तरबूज की दुकान लगा रखी थी. इसी बीच यह हादसा हुआ.

एसकेएमसीएच पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

घटना में मृतकों की पहचान सरैया के मानिकपुर निवासी 16 वर्षीय मो. महफूज, सरैया के 19 वर्षीय आकाश कुमार और अहियापुर दादर स्थित हरपुर लाहौरी निवासी 20 वर्षीय नीरज कुमार के रूप में है. जबकि, घायल में 12 वर्षीय मो. जावेद शामिल है, जिसकी स्थिति को गंभीर देखकर पटना रेफर कर दिया गया है. वहीं, घटना की सूचना लोगों ने सरैया थाना की पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची सरैया पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है.

आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया. आक्रोशितों द्वारा रोड पर आगजनी भी की गई. इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति बन गई. स्थानीय लोगों की मानें तो सड़क किनारे लोग अपने खेतों से तरबूज लाते हैं और सड़क किनारे रख कर बेचते हैं. इसी दौरान यह घटना हो गई. घटना के संबंध में स्थानीय सरपंच जगदीश साह ने बताया कि घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक घायल को इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है.

Source : abp news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *