बिहार में हाल के दिनों में गलत तरीके से ड्राइविंग के कारण कई सड़क हादसे हुए हैं. इन दुर्घटनाओं में कई लोगों ने अपनी जान तक गवां दी है. मगर अब मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की अब खैर नहीं होगी. बताया जा रहा है कि शहर के आठ ट्रैफिक पोस्ट पर यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले काे अब इमेज (तस्वीर) के साथ मोबाइल पर चालान भेजा जा रहा है. स्मार्ट सिटी के कमांड एंड कंट्रोल कार्यालय से शनिवार को इसकी शुरुआत हो गयी है. पहले चालान पर ट्रैफिक नियम की अवहेलना की फोटो नहीं होने के कारण लोग तरह- तरह के सवाल उठाते थे. सॉफ्टवेयर में सुधार करके अब ट्रैफिक नियम तोड़ने की सबूत के साथ इमेज (तस्वीर)भेज रही है. इसकी पुष्टि ट्रैफिक थानेदार धर्मेंद्र कुमार ने की है.

ट्रैफिक थानेदार धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि बीते दिनों शहर के एक व्यवसायी ने बनारस बैंक चौक के पास ट्रैफिक सिग्नल को जंप करके गलत दिशा में अपनी कार घुसा दी थी. इसपर उनके मोबाइल पर पांच हजार रुपये का ऑनलाइन चालान भेजा गया था. व्यवसायी ने एक संस्था के माध्यम से एसएसपी के यहां आवेदन देकर कहा था कि उनकी गाड़ी ने ट्रैफिक नियम नहीं तोड़ा इसके बावजूद उनके मोबाइल पर पांच हजार रुपये का चालान भेजा गया है. वरीय पुलिस अधीक्षक ने उनको जांच करके रिपोर्ट मांगी थी. इसके बाद उन्होंने वाहन की इमेज के साथ रिपोर्ट भेज दी थी. इमेज में साफ – साफ दिख रहा है कि सामने से स्कूटी आ रही है, इसके बावजूद कार रौंग साइड में जाती दिख रही है.

ट्रैफिक थानेदार ने अघोरिया बाजार चौक पर ट्रैफिक लाइट लगने से पहले चौराहे पर बन रहे गोलंबर का शनिवार को निरीक्षण किया. वहां मौजूद चारों ट्रैफिक जवान को अपने- अपने लेन की वाहनों को कैसे सुचारू ढंग से चलाए जिससे जाम न फंसे इसकी जानकारी भी दी.

एक जनवरी से लेकर 30 अप्रैल तक जिले में ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने पर एक करोड़ 95 लाख 85 हजार का चालान काटा गया है. ट्रैफिक पुलिस के अनुसार शहर के सभी 42 ट्रैफिक पोस्ट, एनएच – 28 पर हाई स्पीड वाहनों, इंटीग्रेटेड वाहन और स्मार्ट सिटी के तहत आठ चौराहे पर लगे ट्रैफिक सिग्नल पर ट्रैफिक के नियम को तोड़ने पर यह चालान काटा गया है. इसमें से 21 लाख 18 हजार रुपये नकद जमा कराया गया है. बाकी एक करोड़ 74 लाख 67 हजार रुपये का चालान जमा होना बाकी है.

इनपुट : प्रभात खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *