google.com, pub-3863356021465505, DIRECT, f08c47fec0942fa0>

मुजफ्फरपुर, शहर मे में महिलाओं की और से संचालित मेंस ब्यूटी पार्लर में शनिवार को शातिर गैंगस्टर के पहुंचने की सूचना पर चार थानों की पुलिस ने एक साथ छापेमारी की। अमर सिनेमा चौक, जवाहरलाल रोड, मोतीझील, धर्मशाला चौक और सरैयागंज इलाके में छापेमारी की गई। हालांकि, पुलिस खाली हाथ ही रही।

नगर डीएसपी राघव दयाल ने बताया कि सूचना के आधार पर छापेमारी हुई। लेकिन, संदिग्ध चरित्र या आपत्तिजनक स्थिति में कोई नहीं मिला। छापेमारी में नगर, मिठनपुरा, काजी मोहम्मदपुर और ब्रह्मपुरा थाने की पुलिस शामिल थी। बता दें कि लंबे समय के बाद शहर के ब्यूटी पार्लरों में पुलिस ने छापेमारी की है। पहले सेक्स रैकेट को लेकर अकसर महिलाओं के संचालित मेंस ब्यूटी पार्लर में छापेमारी की जाती थी।

Input : live hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *