मुजफ्फरपुर, नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कल्याणी चौक पर 40 वर्षीय एग रॉल दुकानदार विकास कुमार की छत से गिरकर मौत हो गई. वो नशे की हालत में बिना रेलिंग की छत पर पत्नी से विवाद कर रहे थे इसी दौरान ये हादसा हो गया. आननफानन में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने विकास की मौत का जिम्मेदार उसके सौतेले भाई को बता रहे है.
मामले की जानकारी मिलते ही नगर थाने की पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है। मृतक के परिजनों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने विकास के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। साथ ही मामले में पत्नी नवनीत किरण के बयान पर यूडी केस दर्ज किया है। नवनीत किरण से विकास की दूसरी शादी है. पहली पत्नी का देहांत होने के बाद विकास ने 2005 में नवनीत किरण से विवाह किया था. नवनीत किरण से विकास को एक बेटी है वही उसके पहली पत्नी से उसे एक बेटा भी है.
नशे का हो गया था शिकार
नवनीत किरण के अनुसार विकास को नशे की लत थी वो काम-काज नहीं करता था. वह अक्सर नशे में परिवार के साथ झगड़ा करता था। मंगलवार देर रात भी विकास नशे की हालत में साढ़े 12 बजे के करीब पत्नी से झगड़ा कर रहा था. इसी दौरान पाँव फिसलने की वजह से वो छत से गिर गया. नवनीत किरण बच्चों के भरण पोषण के लिए कपड़े की दुकान में काम करती है. वही उसकी बेटी के अनुसार माँ-पिता जी के झगडे के बीच उसके सौतेले भाई ने पिता को छत से धक्का दे दिया जिस वजह से उनकी मौत हो गई.