मुजफ्फरपुर, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 74वीं पुण्यतिथि के अवसर पर समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ दो मिनट का मौन रखकर राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की।

इस मौके पर जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर प्रणव कुमार ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने सत्य और अहिंसा के रास्ते पर चलकर न केवल देश को आजाद कराया बल्कि पूरी दुनिया में अमन और शांति का मंत्र दिया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता के पुण्यतिथि पर मैं उनको नमन करता हूं। उनके विचार हम सभी भारतवासियों को सदैव प्रेरित करते रहेंगे। उनके अहिंसा, शांति ,अमन एवं मानवता के आदर्शों का पालन हम सभी को करना चाहिए। उन्होंने कहा कि उनके विचार इतने प्रसांगिक हैं कि हम सभी को अपने जीवन में उसे उतारने का संकल्प लेना चाहिए। कहा कि उनके विचार आज भी देश को नई दिशा दे रहा है। राष्ट्रपिता के अस्पृश्यता, अपरिग्रहता, सर्वधर्म समभाव और महिला सशक्तिकरण सिद्धांत को भी अपने जीवन में उतारने का उन्होंने आह्वान किया।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व्यक्ति से बढ़कर विचार हो गए है। उनके विचार इतने प्रासंगिक है कि हम सभी को अपने जीवन में उसे उतारने का संकल्प लेना चाहिए। उनके विचार सदैव राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करते रहेंगे। उन्होंने हर भारतीय के हृदय में स्वदेशी, स्वभाषा और स्वराज की अलख जगाई।

कार्यक्रम में एडीएम राजस्व राजेश कुमार, एडीएम आपदा डॉ अजय कुमार, एडीएम विभागीय जांच श्री ओम प्रकाश के साथ सभी जिला स्तरीय अधिकारी एवं विभिन्न शाखाओं के कर्मियों ने अपनी उपस्थिति सुनिश्चित की। सबों के द्वारा राष्ट्रपिता के चित्र पर माल्यार्पण किया गया और पुष्पांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में महात्मा गांधी पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन जिला युवा अधिकारी, नेहरू युवा केंद्र रश्मि सिंह के द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *