google.com, pub-3863356021465505, DIRECT, f08c47fec0942fa0>

मुजफ्फरपुर, शहर के सादपुरा नूनफर टोला से गायब चार साल की राधिका का शव शनिवार को करीब एक किमी दूर जकरिया कॉलोनी स्थित मोबाइल टावर के पीछे पानी भरे गड्ढे में मिला। बच्ची की कमर, सीने सहित शरीर के अन्य हिस्सों पर चोट के निशान मिले हैं। वह मां व बहनों के साथ मामा के घर आयी थी। शव मिलने पर परिजन व मोहल्लेवासी हत्या का आरोप लगाकर हंगामा करने लगे। मौके पर पहुंची काजी मोहम्मदपुर पुलिस को विरोध झेलना पड़ा। आक्रोशितों ने नारेबाजी व पुलिस टीम के साथ धक्का-मुक्की की।

इसकी सूचना पर नगर डीएसपी राघव दयाल सदर, ब्रह्मपुरा, बेला, मिठनपुरा व नगर थाने की पुलिस के साथ पहुंचे। परिजनों ने श्वान दस्ते को बुलाने की मांग की। हत्या में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी होने तक शव नहीं उठने देने की बात कही। हालांकि, पुलिस ने आक्रोशितों को समझाकर शांत कराया। करीब चार घंटे के बाद शव को पुलिस ने कब्जे में लिया। प्रारंभिक छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। काजी मोहम्मदपुर थानेदार दिगंबर कुमार ने बताया कि एक महिला समेत तीन को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अपहरण की धारा में एफआईआर दर्ज की गई थी। अब इसमें हत्या की धारा जोड़ी जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत होने के कारणों की जानकारी मिलने की संभावना है। उन्होंने बताया कि शव पर केवल जिंस था। ऊपर में कोई कपड़ा नहीं था।

सीसीटीवी में बच्ची के साथ दिखी महिला

परिजनों की मांग पर पुलिस ने सादपुरा व जकरिया कॉलोनी सहित 13 जगहों पर लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाले। इसमें बच्ची एक महिला के साथ जाती दिख रही है। बच्ची की हाथ में कुछ सामान था। परिजनों ने महिला सहित दो लोगों पर शक जताया है। इसके बाद पुलिस ने महिला सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया। तीनों से काजी मोहम्मदपुर थाने पर पूछताछ की जा रही है। नगर डीएसपी ने भी पूछताछ की। परिजनों ने आरोप लगाया कि महिला बच्ची को बहला-फुसलाकर ले गई थी।

स्नैक खरीदने के लिए निकली थी

राधिका की मां केशर देवी ने काजी मोहम्मदपुर थाने में अपहरण की आशंका पर एफआईआर कराई थी। इसमें पुलिस को बताया था कि वह न्यू जलपाईगुड़ी की रहने वाली है। दो नवंबर को अपने भाई के घर सादपुरा नूनफर टोला आयी थी। तीन नवंबर की सुबह नौ बजे बेटी राधिका स्नैक खरीदने के लिए घर से निकली। इसके बाद गायब हो गई। परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन वह नहीं मिली।

कार्तिक पूर्णिमा को होना था मुंडन

राधिका का परिवार मूल रूप से वैशाली के भगवानपुर थाना क्षेत्र का रहनेवाला है जबकि ननिहाल चेहराकलां में है। परिजनों के अनुसार, कार्तिक पूर्णिमा को राधिका का मुंडन होना था। वह तीन बहन थी। उसकी मन्नत मांगी गई थी। उसके मामा सादपुरा नूनफर टोला में किराये के मकान में रहते हैं। गोलगप्पा बेचकर अपना जीवनयापन करते हैं। मामा ने बताया कि थाने में एफआईआर दर्ज कराने के बाद ऑटो पर बैनर-पोस्टर लगाकर राधिका की तलाश की जा रही थी। सोशल मीडिया का भी सहारा लिया जा रहा था। इस बीच शव मिलने की सूचना मिली।

एसकेएमसीएच में भी हंगामा

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने के बाद एसकेएमसीएच में भी परिजनों ने हंगामा किया। पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। हत्यारों की गिरफ्तारी के बाद ही पोस्टमार्टम कराने की मांग पर अड़ गये। फिलहाल, शव को पोस्मार्टम हाउस में रखा गया है। रविवार को पोस्टमार्टम की प्रक्रिया होगी।

Input : live hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *