मुजफ्फरपुर, जिले के पारू थाना क्षेत्र के गोखुला भागवतपुर गांव में बकरी को साइकिल से ठोकर लगने के विवाद में मजदूर संजय सहनी (40 वर्ष) को घर से अगवा कर दो दिनों तक बंधक बनाकर पिटाई कर दी. जख्मी हालत में परिजन उसको इलाज के लिए एसकेएमसीएच लेकर पहुंचे. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मामले को लेकर मृतक की मां रामरति कुवर ने रविवार को मेडिकल ओपी में अपना बयान दर्ज कराया है.

इसमें बथनी सहनी, रम्भु सहनी, शंभु सहनी, मदिया देवी और वंशी सहनी को आरोपित किया है. मेडिकल ओपी प्रभारी दारोगा सुमन जी झा ने बताया कि फर्द बयान की काॅपी को प्राथमिकी दर्ज करने के लिए पारू थाने की पुलिस को भेजा जा रहा है. मृतक संजय सहनी की मां रामरति कुवर ने बताया कि वह एक विधवा महिला है. उसका बेटा बीते सात अक्तूबर की शाम गोखुला बाजार से घर लौट रहा था . इस दौरान आरोपित के बकरी में उसकी साइकिल सट गया.

इसको लेकर रास्ता पर घेरकर मारपीट किया गया. फिर, देर रात जब वह दरवाजे पर सोया हुआ था तो सभी आरोपित उसको घर से खींचकर ले गये. दो दिनों तक अज्ञात जगह पर बंधक बनाकर मारपीट की गयी. परिवार के लोग उसे खाजते रहे, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया, जब उसके बेटे की हालत नाजूक हो गयी तो घर के बाहर शनिवार की दोपहर फेंककर चला गया. आनन- फानन में उसको इलाज को लेकर पारू पीएचसी ले गये. जहां, प्राथमिक उपचार करने के बाद डॉक्टरों ने उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. वहां, पहुंचते ही संजय की मौत हो गयी.

इनपुट : प्रभात खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *