बिहार के मुजफ्फरपुर में हेलीकॉप्टर क्रैश के बाद जान जोखिम में डालकर वायु सेना के जवानों को बचाने वाले तीन बहादुर लोगों को VIP सुप्रिमो मुकेश सहनी ने सम्मानित किया है। इसके साथ लिफाफे में सहयोग राशी दी गई है। इस दौरान काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी रही।
आपको बता दे की बाढ़ के दौरान 2 अक्टूबर को राहत सामार्गी वितरित करते वक्त एक हेलीकॉप्टर क्रेस हो गया था। जिसमें 5 वायु सेना के जवान फस चुके थे।
उस दौरान जान जोखिम में डालकर नयागांव पंचायत के बाला सहनी, सुन्दर सहनी और अभिषेक कुमार ने अपनी नाव से सेना के सभी जवान को सुरक्षित बाहर निकाला था। हालांकि उस दौरान बचाव में गए लोगों का डर भी सता रहा था। उसके बाबजूद उन्होंने अपनी जान जोखिम मे डालकर सेना के जवानों को किसी तरह सुरक्षित बाहर निकाल लिया था।
Comments are closed.