https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-3863356021465505

मुजफ्फरपुर, पहले ही महंगाई की वजह से परेशान चल रहे लोगों के लिए एक और बुरी खबर है। पेट्रोलियम कंपनियों ने रसोई गैस की कीमत में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। इसकी वजह से खाना पकाना और महंगा हो गया है। वैसे अभी एक जुलाई को ही कामर्शियल गैस की कीमत में बदलाव किया गया था। उस समय भी आशंका थी कि रसोई गैस को महंगा किया जा सकता है, लेकिन उस समय कोई बदलाव नहीं किए जाने के बाद लोग यह मानकर चलने लगे थे कि इस माह में अब कोई बदलाव नहीं होगा। इसके विपरीत जाकर पेट्रोलियम कंपनियों ने बीच में ही उपभोक्ताओं को जोर का झटका देते हुए रसोई गैस को 50 रुपये महंगा कर दिया है। तात्पर्य यह कि मुजफ्फरपुर में रसोई गैस अब 1100 रुपये की जगह 1150 रुपये में मिलेगा। यह आज से ही प्रभावी हो गया है। समस्तीपुर से भी इसमें बदलाव की सूचना आ रही है। यहां अब नई दर 1132 रुपये है।

150 रुपये तक महंगा हुआ गैस

यदि हमलोग केवल वर्ष 2022 की ही बात करें तो यह कोई पहला मौका नहीं है जबकि रसोई गैस की कीमत में बदलाव किया गया है। बड़ी बढ़ोतरी की बात करें तो इस वर्ष सबसे पहले 22 मार्च को रसोई गैस की कीमत में बदलाव किया गया है। उस समय कीमत को 1000 रुपये से बढ़ाकर 1050 रुपये कर दिया गया। इसके बाद दूसरी सबसे बढ़ोतरी कुछ ही दिनों के बाद यानी सात मई 2022 को देखने को मिली। जब इसकी कीमत को फिर से 50 रुपये बढ़ाते हुए 1100 रुपये कर दिया गया था। उसके बाद अब इसको 1100 रुपये से बढ़ाकर 1150 रुपये कर दिया गया। इस तरह से कहा जाए तो इस वर्ष अब तक रसोई गैस 150 रुपये तक महंगा हो चुका है। माह के बीच में इस तरह का बदलाव चौंकाने वाला कहा जा रहा है।

इनपुट : जागरण

Advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *