मुजफ्फरपुर, स्मार्ट सिटी की महत्वपूर्ण बैठक में शामिल इंटीग्रेटेड बस टर्मिनल पर 153 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। स्मार्ट सिटी के बोर्ड आफ डायरेक्टर ने इसका शीघ्र टेंडर करने के लिए बुडको को मंजूरी दे दी है। डीपीआर से लेकर बैरिया बस पड़ाव समिति से प्राप्त एनओसी व अन्य सभी कागजात बुडको को मुहैया करा दी गई है। स्मार्ट सिटी के एमडी विवेक रंजन मैत्रेय ने बताया कि बस टर्मिनल के निर्माण से यात्रियों को सहूलियत होगी। जानकारी के अनुसार आइसीसीसी के बाद इंटीग्रेटेड बस टर्मिनल स्मार्ट सिटी की दूसरी महत्वपूर्ण योजना है। जिसपर 153 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इससे बस स्टैंड में यात्री सुविधाओं को अपग्रेड किया जाएगा।
इन व्यवस्थाओं की मिलेगी सुविधा
आनलाइन बस टिकट बुकिंग से लेकर टाइमिंग और परिचालन की जानकारी मिलेगी। बस स्टैंड में वातानुकूलित वेटिंग हाल से लेकर फस्र्ट क्लास रेस्ट रूम तक की व्यवस्था रहेगी। बस टर्मिनल में ही टूरिस्ट इनफार्मेशन सेंटर भी बनेगा। पूरा बस अड्डा सीसीटीवी कैमरे की जद में होगा। बस खुलने की टाइमिंग रेस्ट रूम और वेटिंग हाल में डिस्प्ले होगा। बस प्लेटफार्म और यात्री शेड भी आधुनिक होंगे। इलेक्ट्रिक बसें भी यहां से खुलेंगी। सिटी बस सर्विस भी शुरू होगी। आने वाले दिनों में बस सुविधा मिलेगी।
इनपुट : जागरण
Advertisment