मुजफ्फरपुर, लेदर क्लस्टर जिले के युवाओं में रोजगार के अवसर पैदा कर रहा है। बेला औद्योगिक क्षेत्र में बने लेदर क्लस्टर से 500 लोगों को रोजगार मिल रहा है। इसके अलावा यहां 40 जीविका दीदी भी टीम लीडर के रूप में काम सीख रहीं हैं। आने वाले दिनों में एक और लेदर क्लस्टर का विस्तार मोतीपुर बियाडा क्षेत्र में होना है। यह प्लग एंड प्ले के रूप में विकसित हुआ है। जिले में उद्योग-धंधे स्थापित करने को लेकर उद्योग विभाग एक्टिव मोड में है। इसी कड़ी में बेला के बाद जिले के मोतीपुर के बरियारपुर स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में लेदर व प्लग एंड प्ले क्लस्टर का निर्माण होगा। बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। बरियापुर इंडस्ट्रियल एरिया की 64 एकड़ भूमि पर इस क्लस्टर का निर्माण होगा। इसके लिए चेन्नई के एक कंसल्टेंट की टीम बरियापुर औद्योगिक क्षेत्र का निरीक्षण कर लौटी है।

बिजली वायरिंग से संबंधित सामान का प्रोडक्शन

बियाडा के उप महाप्रबंधक रवि रंजन प्रसाद ने बताया कि लेदर क्लस्टर में चप्पल, जूते, जैकेट, बैग, पर्स, बेल्ट आदि उत्पादों का निर्माण होगा। वहीं प्लग एंड प्ले क्लस्टर में बिजली वायरिंग से संबंधित सामान का प्रोडक्शन और एसेबलिंग होगा। बरियारपुर औद्योगिक एरिया की कुल 400 एकड़ जमीन में 64 एकड़ जमीन को क्लस्टर निर्माण हेतु चिह्नित किया गया है। इससे एक हजार लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार मिल सकेगा। बता दें कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लेदर क्लस्टर और मोतीपुर औद्योगिक क्षेत्र में निर्माणाधीन एथनाल यूनिटों का निरीक्षण किया था।

क्या है प्लग एंड प्ले शेड

जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि प्लग एंड प्ले शेड निर्माण का उद्देश्य वैसे उद्यमियों की मदद करना है, जो जमीन के अभाव में फैक्ट्री नहीं लगा पा रहे हैं। इन्हें अब जमीन के साथ बिजलीयुक्त शेड मिलेगा। उद्यमी उपकरण व मानव संसाधन लाएंगे और उत्पादन के लिए सीधा प्लग आन कर लेंगे। यहां कपड़ा निर्माण, पैकेजिंग मटीरियल सहित छोटे उद्यमों को बढ़ावा मिलेगा।

इनपुट : दैनिक जागरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *