MUZFFARPUR : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में हाईटेंशन बिजली के तार ने तीन युवकों को अपने चपेट में ले लिया. करंट की चपेट में आने से तीनों युवक बुरी तरह झुलस गए. स्थानीय ग्रामीणों ने एनटीपीसी पर लापरवाही का आरोप लगाया है. घटना के बाद परीजनों में कोहराम मच गया है.

घटना मुजफ्फरपुर जिले के काँटी थाना क्षेत्र की है, जहां कोठियां वार्ड 13 में काँटी एनटीपीसी के डैम के पास हाईटेंशन बिजली के तार ने तीन युवकों को अपने चपेट में ले लिया. हादसा रविवार की बताई गई है. परिजनों ने बताया कि शौच के लिए सभी गए थे इसी बीच सभी युवक बिजली के करंट के चपेट में आ गया. एक युवक की स्थिति काफी नाजुक बताई जा रही है, जिसका इलाज एसकेएमसीएच में चल रहा है.

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि एनटीपीसी डैम के समीप हाईटेंशन तार काफी झुक गया है, जिसको लेकर कई बार एनटीपीसी के अधिकारियों को पूर्व में सूचना दिया गया था. लेकिन लापरवाही के कारण बड़ी घटना का शिकार स्थानीय लोगो को होना पड़ा. बताया जा रहा है कि बिजली का तार जमीन से मात्र 4 से 5 फिट ही ऊपर है, बगल में डैम का पानी होने के कारण जमीन में नमी हमेशा रहती है. जिसके चलते शौच के लिए गए युवक करंट के चपेट में आ गए.

हादसे का शिकार हुए दो युवकों की हालत खतरे से बाहर बताया गया है. जबकि तीसरे युवक की स्थिति बेहद चिंताजनक बनी हुई है. स्थानीय ग्रामीणों ने एनटीपीसी पर लापरवाही का आरोप लगाया है. तीनो युवक की पहचान राहुल कुमार 18 वर्ष, विशाल कुमार 8 वर्ष और चंदन कुमार 10 वर्ष के रूप में की गई है. हादसे के वक्त जमीन में करंट आने से कोई भी लोग युवक को बचाने के लिए आगे नही बढ़ पाए.

इनपुट : फर्स्ट बिहार

One thought on “मुजफ्फरपुर में हाईटेंशन तार की चपेट मे आये तीन युवक झूलसे, परिजनों मे कोहराम”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *