मुजफ्फरपुर, आज बालिका दिवस -2022 के अवसर पर समाहरणालय सभाकक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर प्रणव कुमार, उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी, डीपीओ आईसीडीएस चांदनी सिंह, सहायक निदेशक -बाल संरक्षण उदय कुमार झा, जिला शिक्षा अधिकारी ए अंसारी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।

इस मौके पर जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर प्रणव कुमार ने वर्चुअल माध्यम से बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने की उद्देश्य भारत में लैंगिक असमानता, बालिका शिक्षा का महत्व ,उसके स्वास्थ्य/ पोषण के बारे में जागरूकता फैलाने और लैंगिक रूढ़ियों को चुनौती देना है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय बालिका दिवस के जरिए लोगों में जागरूकता पैदा करना इसका मुख्य उद्देश्य है ताकि लड़के और लड़की में किया जाने वाला भेदभाव खत्म हो सके। साथ ही इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाने के साथ लोगों की मानसिकता को बदलने के लिए भी है। लड़कियों की सुरक्षा, लिंगानुपात, स्वास्थ्य जैसे मुद्दों को प्रभावी ढंग से उठाने के लिए उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि लगातार किए जा रहे प्रयास के वजह से आज बालिकाएं/ महिलाएं जिंदगी के हर क्षेत्र में सफलता का परचम लहरा रही हैं ।आज उनके हौसले बुलंद है।

वही कार्यक्रम में उपस्थित उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी ने कहा कि शिक्षा का अलख जगा कर लोगों को जागरूक किया जा सकता है। यदि हम सब शिक्षित होंगे तभी स्वच्छ समाज के निर्माण में हम अपनी भूमिका का निर्वहन कर पाएंगे। कार्यक्रम में सहायक निदेशक बाल संरक्षण उदय कुमार झा ने बालिका दिवस का उद्देश्य, महत्व, बालिका के अधिकारों के संरक्षण,उनके सशक्तिकरण को लेकर किये जा रहे कार्यो की विस्तृत जानकारी साझा की। वही डीपीओ आईसीडीएस चांदनी सिंह ने भी अपनी बातें रखी।

कार्यक्रम में जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत 4 बालिकाओं को प्रोत्साहन राशि के रूप में ₹5000-5000 का चेक दिया गया जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल की है। एस खातून, शुभम कुमारी, अंजली कुमारी, विद्या शालिनी जिन्होंने क्रमशः ट्वेल्थ और 10th की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

इसके अतिरिक्त बाल विवाह के विरुद्ध में अभियान छेड़ने को लेकर पूजा कुमारी, पिता अशोक मांझी, एवं अन्नू कुमारी पिता-मनोज मांझी को विशेष तौर पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही अन्य बालिकाओं को भी प्रशस्ति पत्र दिए गए।

कार्यक्रम में जीविका एवं आईसीडीएस के अधिकारियों के साथ ज्योति कुमारी प्रोजेक्ट मैनेजर वन स्टॉप सेंटर भी मौजूद थी। कार्यक्रम में मंच संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन जिला जन-संपर्क अधिकारी कमल सिंह ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *