मुजफ्फरपुर, स्मार्ट मिनी बस व ई-रिक्शा स्टॉप शेड्स के निर्माण की तैयारी शहर में तेज हो गई है। फिलहाल बैरिया, इमलीचट्टी व कंपनीबाग इलाके में तीन प्वाइंट पर निर्माण सामग्रियां गिराई गई हैं। शहर में कुल 25 स्थानों पर स्मार्ट मिनी बस व ई-रिक्शा स्टॉप बनाये जाने हैं। अबतक कुल 10 लोकेशन चिह्नित किए गए हैं। शेष 15 स्थानों को लेकर भी सर्वे का काम जारी है।
दरअसल स्मार्ट सिटी की योजना के तहत स्मार्ट मिनी बस व ई-रिक्शा स्टॉप शेड्स बनाए जाएंगे। इस पर 4.38 करोड़ रुपये खर्च होंगे। स्मार्ट स्टॉप शेड्स पर मिनी बसें या ई-रिक्शा रुकेंगी। वहीं से लोग बस या ई-रिक्शा में सवार होंगे। इसको देखते हुए वहां यात्रियों के बैठने का इंतजाम होगा। साथ ही हर स्टॉप पर पेयजल की भी सुविधा रहेगी। इसके लिए खासतौर पर आरओ वाटर सिस्टम लगाया जाएगा।
जगह के अभाव में 18 महीने तक नहीं हुआ कोई काम
दरअसल स्मार्ट मिनी बस व ई-रिक्शा स्टॉप शेड के निर्माण को लेकर पिछले साल छह मार्च 2021 को एमएससीएल ने वर्क ऑर्डर दिया था। इसे नौ महीने में यानी सात दिसंबर 2021 तक पूरा करना था। हालांकि जगह के अभाव में यह योजना 18 महीने तक फाइलों में धूल फांकती रही। समय सीमा पूरा होने के बाद निर्माण एजेंसी को करीब एक साल का एक्सटेंशन मिला है। इसके तहत इस साल 31 दिसंबर 2022 तक का समय दिया गया है। हालांकि इतने कम समय में सभी स्मार्ट स्टॉप शेड का निर्माण कार्य पूरा होना संभव नहीं लगता है।
सड़कों पर नहीं होगी पार्किंग, ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत
स्मार्ट स्टॉप शेड बन जाने के बाद मिनी बसें या ई-रिक्शा सड़कों पर जहां-तहां नहीं रुक कर स्मार्ट स्टॉप पर ही रुकेंगी। इससे सड़कों पर अवैध पार्किंग के कारण होने वाली जाम की समस्या भी कम होगी। साथ ही स्टॉप से बस या ई रिक्शा में सवार होना लोगों के लिए भी सुविधाजनक होगा।
———— बयान
जमीन उपलब्ध होते ही स्मार्ट मिनी बस व ई-रिक्शा स्टॉप शेड के निर्माण कार्य में तेजी लायी गई है। फिलहाल तीन जगहों पर निर्माण शुरू होगा। उसके बाद अन्य जगहों पर भी निर्माण कार्य होगा।
– राजेश सिन्हा, सीजीएम, एमएससीएल
Input : live hindustan