मुजफ्फरपुर, सामाजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाशमी ने आज मुजफ्फरपुर कोर्ट में अमिताभ बच्चन समेत 4 बड़े सितारों पर मुकदमा दर्ज कराया है. उनका आरोप है कि अमिताभ बच्चन. शाहरुख खान. अजय देवगन और रणवीर सिंह गुटखा का प्रचार करते हैं जिससे समाज में गलत मैसेज जाता है.
करोड़ो मे है इनके फॉलोवर
इनका प्रचार देखकर नौजवान छोटे-छोटे बच्चे गुटखा का सेवन करते हैं. जो समाज के लिए चिंता का विषय है. गुटका का सेवन करने से हमारे देश में नौजवान कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का शिकार हो रहे हैं. तमन्ना हाशमी का आरोप है कि अमिताभ बच्चन समेत चारों सितारे गुटखा खाने को बढ़ावा दे रहे हैं.
कैसे आया विचार
उन्होंने आज मुजफ्फरपुर कोर्ट में याचिका दायर करते हुए बताया कि 18 मई की रात टीवी देख रहे थे. इसी दौरान गुटखा का प्रचार आया अजय देवगन कर रहे थे जब वह इस बारे में किसी दूसरे लोग से बात की है तो पता चला है कि अखबार टीवी हर माध्यम से अमिताभ बच्चन समेत चारों सितारे गुटखा खाने को बढ़ावा दे रहे हैं, और प्रचार कर रहे हैं वह अपने फायदे के लिए देश के नौजवान को गुमराह कर रहे हैं.
न्यायलय ने स्वीकार किया मामला
इससे आहत होकर आज मैंने दफा 467, 468, 420 आदि के साथ मुजफ्फरपुर न्यायालय ने एक याचिका दायर की है। जिसकी सुनवाई 27 मई को होगी
Advertisment


