जलजमाव के कारण शहरवासियों का जीवन अस्त-व्यस्त हो चला है। इसके विपरीत नगर निगम प्रशासन चैन की नींद सो रहा है। सोमवार की सुबह हुई तेज बारिश के बाद पहले से जमा पानी के स्तर में और वृद्धि हो गई। लगातार चौथे दिन पानी भरे होने के कारण कल्याणी चौक से मोतीझील होते हुए स्टेशन तक व्यवसाय ठप रहा। अधिकांश दुकानें बंद थीं।

हालात यह है कि अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों की ओर से मोतीझील में नाव चलाकर अव्यवस्था के खिलाफ आक्रोश जताया जा रहा है। बाजार से लेकर दो दर्जन से अधिक मोहल्लों की स्थिति पिछले दो माह से बदहाल है। घरों में घुसे गंदे पानी के कारण पैरों में संक्रमण की समस्या बढ़ती जा रही है। महाराजी पोखर मोहल्ले में पिछले 15 दिनों से पानी लगा है। लगातार पानी झेलने के कारण स्थानीय शमशाद हुसैन के पैर में घाव हो गया है। घर के दो बच्चों के पैर में भी समस्या हो गई है।

अब फरदो नहर का पानी शहर में घुसने का डर

फिलहाल खबड़ा से फरदो तक पानी निकासी के नाम पर रिसाव हो रहा है। नहर लबालब होने के कारण शहर से पानी निकासी की रफ्तार धीमी है। दो दिन और मूसलाधार पानी होने पर मुश्किलें बढ़ सकती हैं। और बारिश होने पर उल्टा फरदो नहर का पानी शहर की ओर घुसने लगेगा। इस संदर्भ में सफाई टीम की ओर से निगम प्रशासन को सूचित किया गया है। इसमें संभावना जताई गई है कि वैसी स्थिति से निपटने के लिए निगम के पास कोई तैयारी नहीं है।

धर्मशाला चौक पर ऑटो पलटने पर हंगामा

धर्मशला चौक पर गड्ढा भरने के नाम पर ईंट गिराई गई है। इस कारण रोज और दुर्घटनाएं हो रही हैं। सोमवार की देर शाम गड्ढे में ऑटो पलटने से कई लोग घायल हो गए। इसके बाद निगम प्रशासन के खिलाफ लोगों ने हंगामा किया। इससे पहले दिन में भी कई बाइक सवार अनियंत्रित होकर धर्मशाला चौक के गड्ढे में गिरे।

शेरपुर से लेकर खबड़ा तक ग्रामीण क्षेत्रों में लगा पानी

शहर से सटे शेरपुर गांव में सड़क से लेकर घरों के दरवाजे तक जलजमाव है। इस कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रह है। ग्रामीण केशव कुमार ने बताया कि चारों ओर से गांव पानी से घिर गया है। फिलहाल, पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। दूसरी ओर खबड़ा, गोबरसही व रामदयालु नगर में जलजमाव के कारण लोगों की परेशानी बढ़ गई है।

Input : Live Hindustan

One thought on “मोतीझील मे कारोबार चौपट, नाव चला जताया आक्रोश”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *