https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-3863356021465505

मुजफ्फपुर. क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले भारत रत्न सचिन तेंदुलकर भी इस बार मुजफ्फरपुर की शाही लीची का स्वाद चख सकेंगे. मुजफ्फरपुर से लीची कोई और नहीं बल्कि उनके सबसे बड़े प्रशंसक सुधीर लेकर जा रहे हैं. कोरोना की वजह से पिछले दो साल से सुधीर सचिन को लीची नहीं पहुंचा पा रहे थे. लेकिन इस बार वह पूरे उत्साह के साथ मुंबई के लिए रवाना हो चुके हैं.

सचिन के जबरा फैन सुधीर कुमार ने बताया कि उन्हें अफसोस है कि वह बीते दो सालों में सचिन के लिए लीची नहीं ले जा सके, लेकिन इस बार सचिन को शाही लीची का स्वाद जरूर चखाएंगे. साथ सचिन और अंजलि की शादी की सालगिरह पर अंजलि के लिए मुजफ्फरपुर की प्रसिद्ध लहठी भी साथ लेकर जा रहे हैं.

सुधीर बताते हैं कि वह 2003 में पहली बार सचिन से मिले थे और 2004 से हर साल उनके लिए मुजफ्फरपुर से शाही लीची लेकर मुंबई जाते रहे हैं. मुजफ्फरपुर के दामोदरपुर के रहने वाले सुधीर कुमार सचिन तेंदुलकर के सबसे बड़े प्रशंसक हैं. सुधीर सचिन के हर मैच को देखने के लिए क्रिकेट के मैदान में जाते रहे हैं. सचिन ने भी सुधीर को अपना सबसे बड़ा फैन बताया है. सुधीर अब जल्द इंग्लैंड में होने वाले मैच देखने इंग्लैंड रवाना होंगे.

Source : News18

Advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *