कांटी स्थित एनटीपीसी स्टेशन में एनटीपीसी का 50 वा स्थापना दिवस पूरे धूम धाम से मनाया गया। आज ही के दिन सन 1975 में सिंगरौली में एनटीपीसी के पहले परियोजना की नींव रखी गई थी।
कार्यक्रम की शुरुआत नए प्रशासनिक भवन में झंडातोलन करके किया गया। तत्पश्चात कर्मचारियों ने केक काट कर आपस में खुशियां साझा की।
लोगो को संबोधित करते हुए परियोजना प्रमुख ने कहा कि यह स्वर्ण जयंती देश को उर्जा प्रदान करने में एनटीपीसी की पाँच दशकों की उत्कृष्टता और समर्पण का प्रतीक है। हम आज विश्व के प्रमुख ऊर्जा केंद्रों में से एक है और देश के विकास में हमारा एक अहम योगदान है। आज एनटीपीसी के उत्पादन क्षमता 76000 मेगावॉट से भी ज्यादा है और ये हमारे उत्कृष्टता का प्रमाण है।
इस मौके पर एनटीपीसी के सीएमडी गुरदीप सिंह ने एनटीपीसी के सारे स्टेशंस पे मौजूद समूचे कर्मचारीगण को वीडियो कॉन्फेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया और एनटीपीसी के 50वे स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी
इस अवसर पर मधु एस, परियोजना प्रमुख, तापस साहा, महाप्रबंधक (अनुरक्षण एवम प्रचालन) महेश कुमार सुथार, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन), एवं अन्य वरिष्ठ कर्मचारीगण मौजूद रहे।
इस स्वर्णिम अवसर पर कांटी की टीम ने एकजुटता, गर्व और भविष्य की नई ऊंचाइयों को छूने के संकल्प के साथ इस दिन का जश्न मनाया।
Pendik su kaçağı tespiti Başakşehir’deki su kaçağı tespiti hizmetlerinden çok memnun kaldım. Kesinlikle tavsiye ederim. https://truthsocialviet.com/ustaelektrikci