नए साल के साथ मुजफ्फरपुर मनाएगा स्थापना दिवस, शहीद खुदीराम बोस स्टेडियम बनेगा उत्सव स्थल

नए साल के साथ मुजफ्फरपुर मनाएगा स्थापना दिवस, शहीद खुदीराम बोस स्टेडियम बनेगा उत्सव स्थल

नूतन वर्ष 2026 एवं जिला स्थापना दिवस पर जिलाधिकारी ने दी शुभकामनाएं

मुजफ्फरपुर | 31 दिसंबर 2025


नूतन वर्ष 2026 के शुभ आगमन एवं मुजफ्फरपुर जिला स्थापना दिवस के पावन अवसर पर जिलाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन ने जिलेवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। अपने संदेश में उन्होंने कहा कि नया वर्ष जिले के प्रत्येक नागरिक के जीवन में सुख, समृद्धि, शांति और विकास के नए अवसर लेकर आए।


जिलाधिकारी ने जिले के समग्र विकास में आम नागरिकों की सक्रिय सहभागिता एवं सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए आशा जताई कि आने वाला वर्ष मुजफ्फरपुर को प्रगति की नई ऊँचाइयों तक पहुंचाएगा।


1 जनवरी को जिला स्थापना दिवस का भव्य आयोजन
मुजफ्फरपुर जिला स्थापना दिवस 1 जनवरी 2026 को अत्यंत धूमधाम, हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में मनाया जाएगा। इसका भव्य आयोजन शहर स्थित शहीद खुदीराम बोस स्टेडियम में किया जाएगा, जहां मध्याह्न 12:00 बजे समारोह का विधिवत उद्घाटन होगा। जिला प्रशासन द्वारा आयोजन को सफल एवं स्मरणीय बनाने हेतु सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।


सांस्कृतिक विरासत और उपलब्धियों का होगा भव्य प्रदर्शन
जिला स्थापना दिवस समारोह जिले की सांस्कृतिक विरासत, सामाजिक एकता और विकासात्मक उपलब्धियों को प्रदर्शित करने का एक महत्वपूर्ण मंच बनेगा। इस अवसर पर स्थानीय कलाकारों एवं स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। पारंपरिक लोकगीत, लोकनृत्य, स्थापना गीत, समूह गायन एवं नृत्य के माध्यम से बिहार की समृद्ध लोकसंस्कृति की मनमोहक झलक देखने को मिलेगी।


विभिन्न विभागों की सक्रिय सहभागिता
समारोह के दौरान जीविका, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, नेहरू युवा केंद्र, आईसीडीएस सहित अन्य विभागों की सहभागिता भी विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी। जनहित से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता, स्वास्थ्य संवर्धन एवं सामाजिक सहभागिता को बढ़ावा दिया जाएगा।


बच्चों और युवाओं के लिए विशेष गतिविधियां
बच्चों, युवाओं और आम नागरिकों के लिए अनेक रोचक एवं रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इनमें मूर्ति कला, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, कराटे प्रदर्शन, रंगोली, हूला-हूप, नृत्य, चित्रकला, माइम सहित कई मनोरंजक गतिविधियां शामिल हैं। साथ ही रिंग एंड कप, फ्रॉग फन, इन-आउट एक्टिविटी, बोतल गेम जैसी गतिविधियां आयोजन को और आकर्षक बनाएंगी।


स्वास्थ्य कैंप और हस्ताक्षर अभियान
स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही जिले के विकास के प्रति प्रतिबद्धता व्यक्त करने हेतु हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जाएगा।


फूड कोर्ट रहेगा खास आकर्षण
स्थापना दिवस समारोह में फूड कोर्ट भी विशेष आकर्षण का केंद्र होगा। यहां बिहार के पारंपरिक एवं स्वादिष्ट व्यंजनों की व्यवस्था की जाएगी, जिसका संचालन जीविका स्वयं सहायता समूहों द्वारा किया जाएगा। इससे जहां लोगों को बिहार के स्वाद का अनुभव मिलेगा, वहीं महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण को भी बढ़ावा मिलेगा।


जिलाधिकारी की अपील
जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे बड़ी संख्या में इस ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक आयोजन में सहभागिता करें और इसे सफल बनाने में प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि जिला स्थापना दिवस केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि जिले की पहचान, एकता और विकास यात्रा का प्रतीक है।


अपने संदेश के अंत में जिलाधिकारी ने एक बार फिर सभी जिलेवासियों को नूतन वर्ष 2026 एवं मुजफ्फरपुर जिला स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आने वाला वर्ष जिले के लिए उन्नति, सौहार्द और खुशहाली लेकर आए।