मुजफ्फरपुर: सिटी पार्क और जुब्बा सहनी पार्क में खुलेंगी तीन नई कैंटीन, 7 अगस्त को होगी बोली।

मुजफ्फरपुर: सिटी पार्क और जुब्बा सहनी पार्क में खुलेंगी तीन नई कैंटीन, 7 अगस्त को होगी बोली।

मुजफ्फरपुर, 18 जुलाई 2025: शहर के दो प्रमुख पार्कों, सिटी पार्क और जुब्बा सहनी पार्क, में जल्द ही तीन नई कैंटीन शुरू होने वाली हैं। नगर निगम ने इसको लेकर टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिसके तहत इन कैंटीनों को सबसे अधिक बोली लगाने वाले को सौंपा जाएगा। यह कदम शहरवासियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने और पार्कों की रौनक बढ़ाने के उद्देश्य से उठाया गया है।

कहां और कितनी कैंटीन खुलेंगी?
नगर निगम के अनुसार, सिटी पार्क में एक कैंटीन और जुब्बा सहनी पार्क में दो कैंटीन खोली जाएंगी। सिटी पार्क की कैंटीन का मासिक किराया 5,000 रुपये निर्धारित किया गया है। वहीं, जुब्बा सहनी पार्क में पहली कैंटीन का किराया 15,000 रुपये और दूसरी कैंटीन का किराया 35,000 रुपये प्रति महीने रखा गया है।

कैसे होगी कैंटीनों की नीलामी?
तीनों कैंटीनों का संचालन एक ही व्यक्ति या समूह को सौंपा जाएगा, जो नीलामी में सबसे अधिक बोली लगाएगा। इस नीलामी का आयोजन 7 अगस्त 2025 को किया जाएगा। नगर निगम ने इच्छुक व्यक्तियों और व्यवसायियों से इस प्रक्रिया में हिस्सा लेने की अपील की है। टेंडर से संबंधित विस्तृत जानकारी नगर निगम की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।

शहरवासियों को मिलेगी बेहतर सुविधा
इन कैंटीनों के खुलने से पार्कों में आने वाले लोगों को खानपान की बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। सिटी पार्क और जुब्बा सहनी पार्क शहर के प्रमुख मनोरंजन स्थलों में से हैं, जहां रोजाना सैकड़ों लोग घूमने और समय बिताने आते हैं। इन कैंटीनों से न केवल स्थानीय लोगों को सुविधा होगी, बल्कि इससे नगर निगम को अतिरिक्त राजस्व भी प्राप्त होगा।

नगर निगम की अपील
नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि यह पहल पार्कों को और आकर्षक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने इच्छुक व्यवसायियों से नीलामी में हिस्सा लेने और शहर के विकास में योगदान देने का आह्वान किया है।

मुजफ्फरपुर के नागरिकों को इन नई कैंटीनों का बेसब्री से इंतजार है, जो उनके पार्क अनुभव को और बेहतर बनाएंगी। अधिक जानकारी के लिए नगर निगम कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।