मुजफ्फरपुर, 7 सितंबर 2025: रविवार को बिहार के पूर्व मंत्री और राजद नेता तेजप्रताप यादव ने मुजफ्फरपुर के प्रभात सिनेमा चौक पर एक निजी कार्यक्रम में शिरकत की। इसके बाद वे बाबा गरीबनाथ मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे,
लेकिन चंद्रग्रहण के सूतक काल के कारण दर्शन नहीं कर सके। मंदिर में मुख्य पुजारी विनय पाठक सहित अन्य पुजारियों ने उनका आत्मीय स्वागत किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने तेजप्रताप का जोरदार अभिनंदन किया, जिससे माहौल उत्साहपूर्ण हो गया।
मीडिया से बातचीत में तेजप्रताप ने हालिया राजनीतिक घटनाक्रम पर खुलकर बोले। पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव द्वारा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री यादव पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर तीखा हमला करते हुए उन्होंने कहा, “ऐसे लोग जो अनुचित बयानबाजी करते हैं, उनकी छवि पहले से ही दागदार है। राजद ने राजबल्लभ को उनकी गलत हरकतों के कारण पहले ही पार्टी से बाहर कर दिया था।”
तेजप्रताप ने स्पष्ट किया कि ऐसे लोगों से उनका कोई वास्ता नहीं और उनका पतन निश्चित है। उनके इस बयान ने स्थानीय राजनीति में नई चर्चा छेड़ दी है।