मुजफ्फरपुर सड़क हादसा: तेज रफ्तार ने छीनी एक जिंदगी, तीन अस्पताल में भर्ती

मुजफ्फरपुर सड़क हादसा: तेज रफ्तार ने छीनी एक जिंदगी, तीन अस्पताल में भर्ती

मुजफ्फरपुर जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र स्थित हुसेपुर चौक पर सोमवार को तेज रफ्तार ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं। दो बाइकों की आमने-सामने हुई जबरदस्त भिड़ंत में एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइकें सड़क पर चकनाचूर होकर गिर पड़ीं और आसपास अफरातफरी मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों बाइकें अत्यधिक गति में थीं। हुसेपुर चौक के पास सड़क में मौजूद मोड़ पर संतुलन बिगड़ते ही दोनों वाहन सीधे एक-दूसरे से जा टकराए। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई और देखते ही देखते स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई।


सूचना मिलते ही बरियारपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल भेजा गया। वहीं, मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया।


मृतक की पहचान सकरा थाना क्षेत्र निवासी भोलू कुमार (पिता हरिंद्र महतो) के रूप में हुई है। हादसे में सकरा निवासी रिशु कुमार (पिता मंटुन महतो) गंभीर रूप से घायल हैं। दूसरी बाइक पर सवार वैशाली जिले के गंगटी निवासी सत्येंद्र राय (पिता पांचू राय) और राजीव राय (पिता दुलारे राय) भी गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती हैं।


हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। अस्पताल परिसर में रोते-बिलखते परिजनों का हाल देखकर माहौल गमगीन हो गया, वहीं भोलू कुमार के घर मातम पसरा हुआ है।


बरियारपुर थाना के पुलिस अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह दुर्घटना तेज रफ्तार और आमने-सामने की टक्कर का परिणाम प्रतीत होती है। दुर्घटनाग्रस्त दोनों बाइकों को जब्त कर लिया गया है और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। घायलों की स्थिति नाजुक बनी हुई है और वे चिकित्सकों की निगरानी में हैं। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है।