मुजफ्फरपुर: थाने के पास रिटायर्ड शिक्षिका से 3 लाख की ठगी, अपराधी फरार।

मुजफ्फरपुर: थाने के पास रिटायर्ड शिक्षिका से 3 लाख की ठगी, अपराधी फरार।

मुजफ्फरपुर: शहर में अपराधियों ने एक बार फिर पुलिस प्रशासन की चौकसी को चुनौती दी है. शहर के सबसे व्यस्त और कथित तौर पर सुरक्षित इलाके तिलक मैदान रोड पर, नगर थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर, सोमवार शाम बाइक सवार दो ठगों ने एक रिटायर्ड शिक्षिका को निशाना बनाया. खुद को पुलिसकर्मी बताकर अपराधियों ने शिक्षिका से करीब तीन लाख रुपये के सोने के गहने ठग लिए और बेधड़क नगर थाना के सामने से फरार हो गए. इस सनसनीखेज वारदात ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

कैसे दिया ठगी को अंजाम?

पीड़िता रजिया साहिन, मिठनपुरा गुमटी निवासी, अपने मायके तिलक मैदान रोड जा रही थीं. पानी टंकी चौक पर ई-रिक्शा से उतरकर फल खरीदने के बाद वह एक पैडल रिक्शा में सवार हुईं. जैसे ही उनका रिक्शा मोतीझील पार कर नगर थाना के करीब पहुंचा, बाइक सवार युवक ने उन्हें रोका. इन ठगों ने बड़ी चालाकी से खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए कहा, “आगे एक महिला से चेन स्नैचिंग हुई है, और विरोध करने पर उसे चाकू मार दिया गया. अपनी सुरक्षा के लिए गहने उतारकर हमें सौंप दें.” इसी दौरान एक दूसरा व्यक्ति भी वहां पहुंचा और उसने ठगों की बात का समर्थन किया. इस दोहरी पुष्टि ने रजिया को पूरी तरह झांसे में ले लिया. उन्होंने अपनी सोने की चेन और दो अंगूठियां उतारकर ठगों को सौंप दीं. मौका पाते ही अपराधी बाइक पर सवार होकर फरार हो गए.

पुलिस की लापरवाही या अपराधियों की हिम्मत?

यह वारदात शहर के सबसे संवेदनशील और हाई अलर्ट जोन में हुई, जहां चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती रहती है. फिर भी अपराधियों का नगर थाना के ठीक सामने से आराम से फरार हो जाना पुलिस की सजगता पर सवाल उठाता है. यह इलाका न केवल व्यस्त है, बल्कि यहां सीसीटीवी कैमरों की भी मौजूदगी है. इसके बावजूद ठगों ने न केवल वारदात को अंजाम दिया, बल्कि पुलिस को खुली चुनौती देते हुए मौके से भाग निकले.

पुलिस की कार्रवाई शुरू

वारदात के बाद पीड़िता ने तुरंत नगर थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज की. पुलिस ने रजिया साहिन के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा. हालांकि, इस घटना ने स्थानीय लोगों में दहशत पैदा कर दी है और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा दिए हैं.

शहरवासियों में आक्रोश

स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर नगर थाना जैसे हाई अलर्ट इलाके में इस तरह की वारदात हो सकती है, तो बाकी इलाकों की सुरक्षा का क्या हाल होगा? शहरवासियों ने पुलिस से मांग की है कि इस मामले में त्वरित कार्रवाई की जाए और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं.