मुजफ्फरपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी : अपराध से पहले ही हथियार के साथ कुख्यात गिरफ्तार।

मुजफ्फरपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी : अपराध से पहले ही हथियार के साथ कुख्यात गिरफ्तार।

मुजफ्फरपुर, 25 मई 2025 – वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, सक्रिय पुलिसिंग अभियान के तहत पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। मीनापुर थाना क्षेत्र में रविवार को वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने कुख्यात अपराधकर्मी मनीष कुमार को अवैध हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया।

कहां से हुई गिरफ्तारी?

यह कार्रवाई ग्राम हरका मानशाही अंबे ट्रेडर्स राईस मील के समीप की गई, जहां पुलिस टीम वाहन चेकिंग में जुटी थी। तभी मोटरसाइकिल सवार अपराधकर्मी मनीष कुमार पकड़ा गया।

🔫 क्या-क्या बरामद हुआ?

गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने –

एक देशी पिस्टल

दो जिंदा कारतूस

एक मोटरसाइकिल


बरामद की है।

📜 आपराधिक इतिहास भी है लंबा

पुलिस जांच में पता चला कि मनीष कुमार पहले भी कई संगीन मामलों में संलिप्त रहा है।
उसका रिकॉर्ड –

1. मीनापुर थाना कांड सं0-278/23 – आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज।


2. मीनापुर थाना कांड सं0-279/24 – आर्म्स एक्ट एवं एससी/एसटी एक्ट की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज।


3. मीनापुर थाना कांड सं0-150/25 – हाल ही में दर्ज गंभीर मामला, जिसमें बीएनएस और एससी/एसटी एक्ट की धाराएं शामिल।



🚓 पुलिस की कार्रवाई

इस गिरफ्तारी के बाद मीनापुर थाना कांड सं0-363/25 दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है। पुलिस का कहना है कि सक्रिय पुलिसिंग अभियान के कारण अपराधियों की योजना पहले ही नाकाम हो रही है।