मुजफ्फरपुर, 20 नवंबर 2025: मुजफ्फरपुर पुलिस ने पिछले महीने मिठनपुरा थाना क्षेत्र के रमना में हुई सनसनीखेज गृहभेदन एवं ज्वेलरी चोरी की घटना का सफलतापूर्वक उद्भेदन कर लिया है। पुलिस ने चोरी गए सोने-हीरे के आभूषणों के साथ मुख्य आरोपी समेत कुल तीन अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया है। बरामद ज्वेलरी की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है।
घटना 27 अक्टूबर 2025 की रात की है। पीड़ित जगजीत सिंह पुत्र सरदार मोहन सिंह (रमना, मिठनपुरा) ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि अज्ञात चोरों ने उनका घर का ताला तोड़कर अलमारी में रखी भारी मात्रा में सोने-हीरे की ज्वेलरी चुरा ली। मामला दर्ज होते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरपुर के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक नगर और अपर पुलिस अधीक्षक नगर-01 के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम गठित की गई थी। इसमें जिला आसूचना इकाई और मिठनपुरा थाना की टीम भी शामिल थी।
तकनीकी जांच और गुप्त सूचनाओं के आधार पर टीम ने सबसे पहले मुख्य आरोपी शेख आमीर पुत्र हैदर अली (चाँदपुरा, वार्ड-06, फुलहट्टा, थाना बेला, जिला सीतामढ़ी) को चोरी की ज्वेलरी के साथ दबोचा। सख्त पूछताछ में उसने खुलासा किया कि उसने चोरी का माल सीतामढ़ी जिले के दो खरीदारों को बेच दिया था। इसके आधार पर पुलिस ने तुरंत छापेमारी कर दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया:
(1) कन्हैया कुमार पुत्र उमाशंकर कुमार (पुपरी स्टेशन मार्ग, थाना पुपरी, जिला सीतामढ़ी)
(2) विकाश कुमार पुत्र दीपक प्रसाद (मदारीपुर, वार्ड-02, थाना बाजपट्टी, जिला सीतामढ़ी)
बरामद सामान:
• लॉकेट – 1 पीस
• गले का पेंडेंट – 4 पीस
• गले का चेन – 1 पीस
• डायमंड रिंग – 3 पीस
• डायमंड ईयर टॉप्स – कई जोड़ी
• गोल्ड ईयर टॉप्स – 3 जोड़ी
• मोती, डायमंड लॉकेट आदि कुल 28 से अधिक आभूषण
• एक मोबाइल फोन
पुलिस सभी आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है। साथ ही यह पता लगाया जा रहा है कि क्या ये आरोपी अन्य चोरी की घटनाओं में भी शामिल रहे हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने टीम की तारीफ करते हुए कहा कि यह मुजफ्फरपुर पुलिस की सजगता और तकनीकी क्षमता का बेहतरीन उदाहरण है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है और जल्द ही आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
