मुजफ्फरपुर। छोटी कल्याणी-अमर सिनेमा रोड स्थित आइकान टावर्स में सोमवार रात एक हाई-प्रोफाइल मेंस पार्लर और स्पा सेंटर पर नगर थाने की पुलिस ने छापेमारी की। यह कार्रवाई देह व्यापार की गुप्त सूचना के आधार पर की गई। छापेमारी के दौरान पुलिस ने संचालक सहित छह लोगों को हिरासत में लिया, हालांकि कोई भी आपत्तिजनक स्थिति में नहीं पाया गया। इस घटना ने इलाके में हलचल मचा दी, और आसपास के लोग कार्रवाई देखने के लिए जुट गए।
संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर कार्रवाई
पुलिस को मिली खुफिया जानकारी के अनुसार, आइकान टावर्स में संचालित कई मेंस पार्लर और स्पा सेंटर में अवैध गतिविधियों का संदेह था। सूत्रों के मुताबिक, इन सेंटर्स में देह व्यापार का धंधा चलाए जाने की शिकायतें थीं। छापेमारी के दौरान पुलिस ने पाया कि बिल्डिंग में एक साथ छह स्पा सेंटर संचालित हो रहे थे, जहां केबिन और गद्दे लगाए गए थे। काले शीशों से ढके इन सेंटर्स की गतिविधियां पहले से ही संदेह के घेरे में थीं।
कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं, फिर भी सवालों के घेरे में स्पा सेंटर
पुलिस ने छापेमारी के दौरान किसी भी व्यक्ति को आपत्तिजनक हालत में नहीं पकड़ा, न ही कोई अवैध सामग्री बरामद हुई। हालांकि, इन सेंटर्स में बाहरी राज्यों जैसे दार्जिलिंग, नेपाल, कोलकाता और दिल्ली से आई युवतियों के काम करने की जानकारी सामने आई है। नगर थानाध्यक्ष शरत कुमार ने बताया कि हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ जारी है और उनके नाम-पते का सत्यापन किया जा रहा है। जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट होगा कि इन सेंटर्स में किस तरह की गतिविधियां संचालित हो रही थीं।
लड़कियों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
छापेमारी के दौरान मौजूद कुछ युवतियों ने पुलिस पर मारपीट और बदसलूकी का आरोप लगाया है। उनका दावा है कि पुलिस ने बिना कारण उनके मोबाइल फोन जब्त कर लिए और उनके साथ दुर्व्यवहार किया। हालांकि, पुलिस ने इन आरोपों का खंडन किया है और कहा कि कार्रवाई पूरी तरह नियमों के तहत की गई।
स्थानीय लोगों में उत्सुकता, पुलिस की कार्रवाई पर नजर
पुलिस की गाड़ियों के पहुंचने और छापेमारी की खबर फैलते ही आइकान टावर्स के आसपास भारी भीड़ जमा हो गई। लोग इस कार्रवाई के पीछे के कारण और परिणाम जानने को उत्सुक थे। नगर एएसपी ने भी थाने पहुंचकर हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की।
आगे की जांच में खुलेगा राज
पुलिस का कहना है कि यह छापेमारी संदिग्ध गतिविधियों की शिकायतों के आधार पर की गई थी। अब जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि क्या ये मेंस पार्लर और स्पा सेंटर केवल मसाज और रिलैक्सेशन की सेवाएं दे रहे थे या इनके पीछे कोई गैरकानूनी गतिविधियां चल रही थीं। फिलहाल, पुलिस ने सभी हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ तेज कर दी है और इस मामले में कड़ी कार्रवाई की बात कही जा रही है।