मुजफ्फरपुर : चोरी व लूटपाट करने वाले चार अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर, जिले की पुलिस को एक बार फिर से बड़ी कामयाबी मिली है. गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मोतीपुर के बरुराज थाना अंतर्गत कथौलिया चैनपुर से चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. तलासी के क्रम इनके पास से एक पिस्टल, एक सिक्सर, एक कट्टा व कई जिंदा कारतूस बरामद किया है.

मामले की जानकारी आज वरीय पुलिस अधीक्षक जयंत कांत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी. उन्होंने बताया की वेस्ट मुजफ्फरपुर अभिषेक आनंद को गुप्त सूचना मिली थी की कुछ अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए बरुराज थाना अंतर्गत कथौलिया चैनपुर निवासी अमित कुमार पिता- सत्यनारायण भगत उर्फ सहदेव भगत के मुर्गी फार्म के पास एकत्रित हुए है.

सूचना मिलते ही डीएसपी वेस्ट, एसएचओ बरूराज के नेतृत्व मे बनाई गई टीम ने मौका ए वारदात पर रेड मारा. पुलिस बल को देखकर सभी अपराधिक भागने लगा, भाग रहे अपराधियों मे से चार अपराधी को पुलिस ने पकड़ लिया।

गिरफ्तार अपराधियों की पहचान

1. राहुल सिंह उर्फ तिवारी पिता श्यामा सिंह ग्राम लक्ष्मिनियाँ, थाना-बरूराज जिला मुजफ्फरपर।

2. ऋषि कुमार पिता शिवजी साह साकिन कथौलिया चैनपुर थाना-बरूराज जिला मुजफ्फरपुर।

3. अजय कुमार पिता दयाभगत साकिन-मंगुराहा, थाना-बरूराज जिला मुजफ्फरपुर।

4. मोहन महतों पिता भूनेश्वर महतों, साकिन-लक्ष्मिनिया, थाना-बरूराज जिला-मुजफ्फरपुर।

बरामदगी

• एक 7.65 एम०एम० का पिस्टल।

• एक सिक्सर ।

• एक देशी कट्टा ।

• सात जिंदा कारतुस ।

• तीन मोटरसाईकिल ।

6. 2.550 किलोग्राम गांजा ।

छापमारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी :

1. राजकुमार पु0अ0नि0 सह-थानाध्यक्ष बरूराज थाना।
2. राहुल कुमार परि०पु०अ०नि० बरूराज थाना ।
3. योगेन्द्र सिंह स०अ०नि० बरूराज थाना ।
4. नंदलेश यादव स०अ०नि० बरूराज थाना ।
5. बरुराज थाना के रिर्जव बल के सिपाही ।

584 Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply