मुजफ्फरपुर पुलिस को बड़ी सफलता, चोरी की मोटरसाइकिल और पार्ट्स के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार
{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":["local"],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{"transform":1},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":true,"containsFTESticker":false}

मुजफ्फरपुर पुलिस को बड़ी सफलता, चोरी की मोटरसाइकिल और पार्ट्स के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर पुलिस को वाहन चोर गिरोह के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है। वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय, मुजफ्फरपुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार कुदनी थाना पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल एवं उसके अलग-अलग पार्ट्स के साथ दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 30 दिसंबर 2025 को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई।


पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के गुदरी चौक के पास स्थित एक मोटरसाइकिल रिपेयरिंग दुकान पर छापेमारी की। इस दौरान चोरी की मोटरसाइकिल एवं उसके कई पार्ट्स के साथ कुदनी थाना क्षेत्र के चंद्रहट्टी निवासी नितिन कुमार को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में नितिन कुमार की निशानदेही पर उसके सहयोगी अपराधी अवधेश कुमार को वैशाली जिले के गोरौल से गिरफ्तार किया गया।


पुलिस जांच में सामने आया है कि बरामद मोटरसाइकिल के पार्ट्स अलग-अलग थानों में दर्ज चोरी के मामलों से जुड़े हैं। इस संबंध में मिठनपुरा थाना एवं जैतपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। साथ ही सीमावर्ती जिलों से भी संपर्क कर सत्यापन की प्रक्रिया जारी है।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अपराधियों का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है और ये चोरी, लूट व डकैती जैसी कई घटनाओं में संलिप्त रहे हैं। कुदनी थाना कांड संख्या 193/25 के तहत आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।


बरामदगी में दो चोरी की कटी मोटरसाइकिल, साइलेंसर, टंकी, इंजन, रिम, ग्राइंडर, मोबाइल फोन, शॉकर और नंबर प्लेट समेत बड़ी मात्रा में वाहन पार्ट्स शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है और जल्द ही और खुलासे हो सकते है।