मुजफ्फरपुर में दिनदहाड़े लूट: पीएनबी शाखा के सामने पेट्रोल पंप कर्मी से 3.11 लाख उड़ाए, 10 सेकेंड में फरार हुए बाइकर्स

मुजफ्फरपुर में दिनदहाड़े लूट: पीएनबी शाखा के सामने पेट्रोल पंप कर्मी से 3.11 लाख उड़ाए, 10 सेकेंड में फरार हुए बाइकर्स

मुजफ्फरपुर में अपराधियों के हौसले एक बार फिर पुलिस व्यवस्था को खुली चुनौती देते नजर आए। शहर के सबसे भीड़भाड़ वाले मोतीझील क्षेत्र में सोमवार दोपहर हथियारबंद बाइकर्स ने एक 70 वर्षीय पेट्रोल पंप कर्मचारी से 3 लाख 11 हजार 655 रुपये लूट लिए।

यह वारदात इतनी तेज़ी से हुई कि आसपास मौजूद लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही बदमाश बंदूकें लहराते हुए संकरी गलियों के रास्ते हवा हो गए।

लूट की जगह आदर्श नगर थाना से कुछ ही दूरी पर

घटना उस समय हुई जब पेट्रोल पंप कर्मी मणिकांत श्रीवास्तव स्टेशन रोड स्थित पंप से रोज की तरह कलेक्शन लेकर पांडेय गली स्थित पंजाब नेशनल बैंक पहुंच रहे थे। जैसे ही वे बैंक के सामने अपनी साइकिल रोकते, पीछे से आए तीन बाइक सवार बदमाशों ने फिल्मी अंदाज़ में बैग छीना और हथियार तानकर धमकाते हुए फरार हो गए।

सीसीटीवी में कैद हुए लुटेरे

सूचना मिलते ही सिटी एसपी कोटा किरण कुमार, नगर एएसपी-वन और थाना पुलिस मौके पर पहुंचे। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने पर तीनों अपराधियों की साफ तस्वीरें मिल गई हैं।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फुटेज के आधार पर स्पेशल टीम गठित की गई है और लगातार छापेमारी चल रही है। कई संदिग्ध लोकेशन पर कार्रवाई भी की गई है।

भीड़भाड़ वाला इलाका, फिर भी बेखौफ लुटेरे

पीएनबी की यह शाखा मोतीझील के उस हिस्से में स्थित है जहाँ दिनभर भारी भीड़ रहती है। इसके बावजूद अपराधियों ने महज 10 सेकेंड में लूट को अंजाम देकर पुलिस गश्ती व्यवस्था की पोल खोल दी।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इतने व्यस्त इलाके में दिनदहाड़े हुई यह वारदात सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है।