मुजफ्फरपुर के पारु थाना क्षेत्र स्थित हीरापुर गांव शुक्रवार सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा। वर्षों से चल रहे जमीनी विवाद ने अचानक हिंसक रूप ले लिया और दोनों पक्षों में जमकर कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो गई। इसी दौरान एक पक्ष ने गोली चला दी, जिसमें भोला कुमार, पुत्र शंकर राय, गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया और ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पारु थाना की टीम मौके पर पहुँची और घायल को प्राथमिक उपचार के लिए पारु पीएचसी भेजा गया। डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत देखते हुए बेहतर इलाज के लिए SKMCH मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया।
ग्रामीणों का कहना है कि चंद्रिका राय और शंकर राय के परिवार के बीच ज़मीन को लेकर पुराना विवाद लंबे समय से चल रहा था। शुक्रवार को यह विवाद अचानक बेकाबू हो गया और बात गोलीबारी तक पहुँच गई।
पुलिस ने घटनास्थल पर कैंप कर हालात को नियंत्रित किया है। पारु थाना पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

Lavc57.107.100
Posted inCrime muzaffarpur