मुजफ्फरपुर तैयार! 77वें गणतंत्र दिवस पर स्टेडियम में सजेगा शान-ओ-शौकत वाला राजकीय समारोह 🇮🇳

मुजफ्फरपुर तैयार! 77वें गणतंत्र दिवस पर स्टेडियम में सजेगा शान-ओ-शौकत वाला राजकीय समारोह 🇮🇳

मुजफ्फरपुर, 25 जनवरी 2026। 26 जनवरी को 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुजफ्फरपुर जिले में देशभक्ति, उत्साह और गौरव का माहौल देखने को मिलेगा। जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड और पंचायत स्तर तक राष्ट्रीय पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। जिले का मुख्य राजकीय समारोह ऐतिहासिक पंडित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, सिकंदरपुर में आयोजित होगा, जहां उपमुख्यमंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री विजय कुमार सिन्हा राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे।


समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र ने शनिवार को स्टेडियम में आयोजित फुल ड्रेस रिहर्सल का निरीक्षण किया। इस दौरान परेड में शामिल सभी टुकड़ियों की तैयारियों का जायजा लिया गया और अनुशासन, समन्वय व प्रोटोकॉल के सख्त पालन के निर्देश दिए गए।


संयुक्त परेड का संचालन कमांडेंट बीएमपी एवं गृह रक्षा वाहिनी के सहयोग से किया जाएगा। परेड में बीएसएपी, डीएपी, होमगार्ड, फायर ब्रिगेड, सैप, मद्य निषेध विभाग, एनसीसी तथा स्काउट एंड गाइड की टुकड़ियां शामिल होंगी। इसके साथ ही राज्य सरकार की विकासात्मक और जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित आकर्षक झांकियां भी प्रदर्शित की जाएंगी, जिनमें ग्रामीण विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, जीविका और पुलिस विभाग की झलक देखने को मिलेगी।


समारोह को और आकर्षक बनाने के लिए स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। वहीं, विधि-व्यवस्था, यातायात, स्वास्थ्य और स्वच्छता को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। स्टेडियम परिसर में मेडिकल टीम, सुरक्षा बल और दंडाधिकारियों की तैनाती की गई है।


जिला प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे बड़ी संख्या में पहुंचकर राष्ट्रीय पर्व को उत्साह, अनुशासन और गर्व के साथ मनाएं।