मुजफ्फरपुर: एडवोकेट्स एसोसिएशन के नए कार्यालय का भव्य उद्घाटन।

मुजफ्फरपुर: एडवोकेट्स एसोसिएशन के नए कार्यालय का भव्य उद्घाटन।

मुजफ्फरपुर, 30 अप्रैल 2025: सिविल कोर्ट परिसर में एडवोकेट्स एसोसिएशन के नवनिर्मित कार्यालय का उद्घाटन आज प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्वेता कुमारी सिंह ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर प्रिंसिपल जज, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम), उप-विभागीय न्यायिक दंडाधिकारी (एसडीजेएम) पूर्वी सहित कई वरिष्ठ न्यायिक अधिकारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में एसोसिएशन के महासचिव राजीव रंजन ने जिला जज को पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया, जबकि अध्यक्ष पवन कुमार ने प्रिंसिपल जज को पुष्पगुच्छ देकर अभिनंदन किया।

उद्घाटन समारोह में वरिष्ठ अधिवक्ता विजय कुमार शाही, मानवाधिकार अधिवक्ता एस.के. झा, टुन्ना सिंह, रजी अहमद सिद्दीकी, विनोद ठाकुर, सुधीर कुमार, भोलानाथ वर्मा, कबीर राज, अजय कुमार, प्रीति कुमारी सहित सैकड़ों अधिवक्ता उपस्थित थे। यह नया कार्यालय अधिवक्ताओं के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है, जो उनकी एकता और प्रयासों का प्रतीक है।