मुजफ्फरपुर, 17 मई 2025: जिले में 7 मई 2025 को मिठनपुरा थाना क्षेत्र के भारत माता चौक पर हुए गोलीकांड का मुजफ्फरपुर पुलिस ने सफलतापूर्वक उद्भेदन कर लिया है। इस सनसनीखेज मामले में मुख्य आरोपी को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई और तकनीकी जांच के दम पर इस घटना के पीछे का कारण भी सामने आया है, जो शराब के अवैध कारोबार में पैसे के लेन-देन का विवाद बताया जा रहा है।
घटना का विवरण
7 मई 2025 को मिठनपुरा थाना क्षेत्र के भारत माता चौक के पास दो मोटरसाइकिल सवार अज्ञात अपराधियों ने वीरेश पोद्दार (पिता: श्याम पोद्दार, निवासी: कन्हौली विशुंदत्त, बी.एम.पी. 06 रोड, मिठनपुरा) पर ताबड़तोड़ गोलीबारी की। इस हमले में वीरेश गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही मिठनपुरा थाना पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर घायल वीरेश को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी स्थिति अब स्थिर बताई जा रही है।
घटना के आधार पर वीरेश के पिता श्याम पोद्दार के बयान पर मिठनपुरा थाना में कांड संख्या 108/25 दर्ज किया गया। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सुशील कुमार ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
विशेष जांच टीम का गठन
मामले के उद्भेदन के लिए एसएसपी सुशील कुमार के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक (नगर) और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (नगर-01) के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम गठित की गई। इस टीम में जिला आसूचना इकाई के प्रभारी और मिठनपुरा थानाध्यक्ष शामिल थे।
टीम ने मानवीय और तकनीकी खुफिया जानकारी के आधार पर गहन जांच शुरू की। विभिन्न बिंदुओं पर बारीकी से पड़ताल करते हुए पुलिस ने 8 मई 2025 को घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की। इस मोटरसाइकिल के मालिक दीनदयाल यादव (निवासी: बिहरौना, भाछी, थाना बेहड़ी, जिला दरभंगा) को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
बुलंदशहर में छापेमारी, मुख्य आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने बिहार के सीमावर्ती जिलों के साथ-साथ पड़ोसी राज्यों में भी छापेमारी तेज की। 16 मई 2025 को मिली एक महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर विशेष टीम ने उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में दबिश दी। वहां से घटना के मुख्य आरोपी अभिषेक उर्फ विशु (पिता: ओमवीर सिंह, निवासी: नया वास, थाना गुलावठी, जिला बुलंदशहर) को गिरफ्तार किया गया।
शराब तस्करी का विवाद बना कारण
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि गोलीकांड का मूल कारण शराब के अवैध क्रय-विक्रय में पैसे के लेन-देन को लेकर हुआ विवाद था। इस विवाद में अपराधियों ने वीरेश पोद्दार को निशाना बनाकर गोलीबारी की। पुलिस ने बताया कि अभिषेक उर्फ विशु का आपराधिक इतिहास लंबा है। उसके खिलाफ बुलंदशहर के विभिन्न थानों में 11 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या का प्रयास, लूट, चोरी, धमकी, और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं।
आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड
गिरफ्तार अभिषेक उर्फ विशु के खिलाफ दर्ज प्रमुख मामले:
• कवी नगर थाना: 12.11.2022, धारा 147/148/149/308/323/506 भा.द.वि.
• गुलावठी थाना: 10.02.2023, धारा 504/506/384 भा.द.वि.
• गुलावठी थाना: 10.02.2023, धारा 379/411 भा.द.वि.
• गुलावठी थाना: 10.02.2023, धारा 379/420/411 भा.द.वि.
• कोतवाली नगर थाना: 17.08.2023, धारा 307 (हत्या का प्रयास) और आर्म्स एक्ट।
• कोतवाली देहात थाना: 28.12.2023, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट।
पुलिस की कार्रवाई जारी
मुजफ्फरपुर पुलिस ने इस मामले में अन्य संलिप्त अपराधियों की तलाश में छापेमारी तेज कर दी है। संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है। एसएसपी सुशील कुमार ने प्रेस वारCongress को संबोधित करते हुए कहा, “मुजफ्फरपुर पुलिस अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। इस मामले में सभी दोषियों को जल्द ही सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।
नागरिकों से अपील
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी थाने या डायल 112 पर दें। साथ ही, अवैध शराब कारोबार से संबंधित किसी भी जानकारी को साझा करने के लिए गोपनीयता का आश्वासन दिया गया है।