मुजफ्फरपुर, 22 नवम्बर — जिले में सड़क सुरक्षा और शहरी यातायात को व्यवस्थित करने के लिए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने, हिट एंड रन मामलों में मुआवजा भुगतान, गुड सेमेरिटन प्रोत्साहन, ब्लैक स्पॉट सुधार, ई-रिक्शा–ऑटो ज़ोनिंग, और अंडरपास निर्माण सहित कई अहम मुद्दों पर व्यापक समीक्षा की गई।
हिट एंड रन पीड़ितों को मुआवजा भुगतान में तेजी का निर्देश
बैठक की शुरुआत में डीएम ने हिट एंड रन मामलों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना के पीड़ितों और उनके परिवारों को त्वरित सहायता मिलना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
मुआवजा राशि:
• मृत्यु पर — ₹2,00,000
• गंभीर घायल पर — ₹50,000
डीएम ने थाना प्रभारियों को मृतक के परिवारों को अनुग्रह अनुदान हेतु आवेदन कराने के लिए प्रेरित करने और लंबित मामलों का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करने को कहा।
यातायात डीएसपी को हिट एंड रन से जुड़े सभी लंबित मामलों की एसएसपी स्तर पर समीक्षा कराने का निर्देश दिया गया।
—
गुड सेमेरिटन और राहवीर योजना को बढ़ावा
जिलाधिकारी ने सड़क दुर्घटना में घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले नागरिकों को प्रोत्साहित करने पर विशेष बल दिया।
• गुड सेमेरिटन योजना : अस्पताल तक घायल को पहुंचाने पर ₹10,000
• राहवीर योजना : ‘गोल्डन ऑवर’ में गंभीर घायल को अस्पताल पहुंचाने पर ‘राहवीर’ उपाधि + ₹25,000
(यह योजना 21 अप्रैल 2025 से प्रभावी है)
उन्होंने कहा कि ऐसे साहसिक कार्य करने वालों की पहचान कर सम्मानित किया जाए।
सघन वाहन चेकिंग में बड़ी कार्रवाई
मोटर वाहन अधिनियम के पालन को लेकर जिले में चलाए जा रहे अभियान की समीक्षा में बताया गया कि अक्टूबर 2024 से अब तक—
• 8419 वाहन जांचे गए
• 521 वाहन चालकों पर कार्रवाई
• ₹13,53,509 जुर्माना वसूला गया
डीएम ने निर्देश दिया कि चेकिंग अभियान नियमित रूप से जारी रहे और नियमों के उल्लंघन पर कठोर कार्रवाई की जाए।
यातायात जागरूकता अभियान तेज करने का आदेश
जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए जन-जागरूकता सबसे प्रभावी साधन है। इसके तहत शहर में—
• होर्डिंग, फ्लेक्स, जागरूकता रथ
• माइकिंग अभियान
• नेत्र जांच शिविर
आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने आमजन से अपील की—
“जीवन अनमोल है। सीट बेल्ट, हेलमेट जरूर पहनें; गलत लेन, ओवरस्पीडिंग और ओवरटेकिंग से बचें।”
ब्लैक स्पॉट सुधार पूरा, चार नए ब्लैक स्पॉट चिन्हित
समीक्षा में बताया गया कि पहले से चिन्हित 9 ब्लैक स्पॉट पर—
• ट्रैफिक सिग्नल
• रंबल स्ट्रिप
• स्पीड ब्रेकर
• महत्वपूर्ण साइनेज
स्थापित कर दिए गए हैं।
इसके साथ ही 4 नए ब्लैक स्पॉट की पहचान की गई है जिन पर सुधारात्मक कार्य आरंभ कर दिया गया है।
ई-रिक्शा–ऑटो से जाम की समस्या पर बड़े निर्णय
शहर में अनियंत्रित ई-रिक्शा/ऑटो संचालन को जाम का प्रमुख कारण मानते हुए जिलाधिकारी ने महत्वपूर्ण निर्णय लिए—
• अवैध रूप से खड़े ऑटो–ई-रिक्शा पर कड़ी कार्रवाई
• प्रमुख स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती
• सुरक्षित पड़ाव स्थल (Parking Bays) बनेंगे
• शहर को विभिन्न जोन में बांटा जाएगा
• प्रत्येक जोन में कलर कोडिंग सिस्टम लागू होगा
• निर्धारित रंग के अनुसार ही ई-रिक्शा/ऑटो का संचालन अनिवार्य होगा
इस व्यवस्था के क्रियान्वयन हेतु नगर आयुक्त की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय समिति बनाई गई है।
कांटी मोड़ व मधौल चौक अंडरपास निर्माण प्रगति पर
बैठक में बताया गया कि कांटी मोड़ और मधौल चौक के पास अंडरपास निर्माण कार्य प्रक्रियाधीन है। इनके चालू होने से—
• शहर के प्रमुख मार्गों पर यातायात दबाव कम होगा
• यात्रा सुरक्षित, तेज़ और सुगम होगी
यह परियोजना दीर्घकालिक यातायात समाधान के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
भूमि विवादों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश
जिलाधिकारी ने भूमि विवाद को कानून-व्यवस्था से जुड़ा महत्वपूर्ण मुद्दा मानते हुए निर्देश दिया—
• प्रत्येक शनिवार को अंचलाधिकारी व थानाध्यक्ष जनता दरबार लगाएँ
• तत्काल सुनवाई कर विवादों का समाधान करें
• एसडीओ एवं एसडीपीओ इन दरबारों की मॉनिटरिंग करेंगे
• अपर समाहर्ता (राजस्व) साप्ताहिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे
अवैध शराब और खनन पर सख्ती
डीएम ने निर्देश दिया—
• अवैध शराब विनष्टीकरण की प्रक्रिया तेज की जाए
• अवैध कारोबार में शामिल लोगों पर लगातार छापेमारी
• खनन विभाग अपने तय लक्ष्य को समय पर पूरा करे
वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति
बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार, नगर आयुक्त विक्रम विरकर, नगर पुलिस अधीक्षक कोटा किरण, एसडीओ (पूर्वी) तुषार कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार, अपर समाहर्ता (राजस्व) प्रशांत कुमार, यातायात डीएसपी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Posted inmuzaffarpur News