मुजफ्फरपुर, कोरोना का कहर जिले मे लगातार जारी है, रोजाना मरीजों की ताताद मे बढ़ोतरी हो रही है इसी कड़ी मे गुरुवार को भी 32 नये पॉजिटिव मरीज मिलने की पुस्टि हुई है. जिससे मुजफ्फरपुर मे कोरोना संकर्मित का आंकड़ा बढ़कर 607 हो गया. गुरुवार को मिले मरीजों मे कुछ पुलिसकर्मी भी शामिल है. बुधवार को भी जिले मे 49 मरीज मिले थे 42 पॉजिटिव की जानकारी हमने दी थी 07 लोगो की रिपोर्ट बाद मे अपडेट की गई. बुधवार को सदर थाना छेत्र के पताही जगन्नाथ गांव मे एक साथ 7 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद गुरुवार को वार्ड न 3 के जगदम्बा स्थान से लेकर मुखिया के घर तक के क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन बनाया गया है

50 घरों के इस वार्ड मे एक साथ 7 लोगो के रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद एहतियातन ये कदम उठाया गया है. इसके साथ ही जिले मे कन्टेनमेंट जोन की संख्या अब पांच हो गयी. इससे पहले जिले मे जुरन छपरा रोड न 4, ब्रह्मपुरा थाना से लक्ष्मी चौक, सदर अस्पताल रोड, तथा सदर थाना छेत्र को प्रशासन ने कन्टेनमेंट जोन घोषित कर रखा था.

मुजफ्फरपुर मे लगातार मरीजों की संख्या मे बढ़ोतरी होने के वावजूद भी जिले मे अबतक एक भी डेडिकेटेड कोविद 19 अस्पताल नहीं है. डेडिकेटेड अस्पताल वो होता है जँहा कोरोना के गंभीर लक्षणों वालो मरीजों का इलाज हो. अभी तक मुजफ्फरपुर मे बिना लक्षणों वाले मरीजों का ही इलाज हो रहा है. लक्षणों वालो मरीजों को पटना रेफेर कर दिया जाता है. Skmch के अधीक्षक सुनील कुमार साहिब का कहना है की इसके लिए सरकारी मंजूरी मिलना जरुरी है तीन बार पत्र लिख कर मंजूरी मांगी गयी है. मंजूरी मिलते ही मैनपावर की कमी के बावजूद इलाज शुरू हो जायेगा