मुजफ्फरपुर में आधारभूत संरचनाओं के निर्माण से लेकर विकास कार्यों में काफी तेजी आई है। आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत मुजफ्फरपुर जिला को राष्ट्रीय स्तर पर 112 जिलों में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में जिले ने शानदार उपलब्धि हासिल की है। इसके लिए जिला पदाधिकारी ने सतत एवं प्रभावी प्रयास कर आकांक्षी कार्यक्रम के सभी सूचकांकों में प्रगति लाने हेतु नियमित समीक्षा बैठक करने तथा समय-समय पर स्थलीय विजिट कर कार्य में उत्तरोत्तर सुधार एवं प्रगति लाई गई जिसके परिणाम स्वरूप जिले को पूरे देश मे सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त हुआ है।
जिलाधिकारी ने जिले की उल्लेखनीय उपलब्धि एवं पुरस्कार को जिलावासियों, अधिकारियों एवं कर्मियों को समर्पित किया है तथा सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। साथ ही जिला के विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में गुणात्मक सुधार लाने तथा जिले के सर्वांगीण विकास हेतु रणनीतिक पहल करते हुए ठोस कार्य योजना तैयार करने, राशि का सदुपयोग कर जिले का चौमुखी विकास करने हेतु समन्वित प्रयास करने की आवश्यकता पर बल दिया है।
विदित हो कि नीति आयोग द्वारा देश के 112 जिलों मे आकांक्षी जिला कार्यक्रम 2018 से क्रियान्वित है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत मुजफ्फरपुर जिला ने स्वास्थ्य एवं पोषण थीम अंतर्गत भारत मे प्रथम स्थान प्राप्त किया है। फलस्वरूप नीति आयोग द्वारा मुजफ्फरपुर जिला को पुरस्कार स्वरूप 3 करोड़ की राशि देने की घोषणा की गई है। जिला पदाधिकारी ने जिला योजना पदाधिकारी को कार्य योजना तैयार कर प्रस्ताव नीति आयोग के अनुमोदन हेतु जल्द भेजने का निर्देश दिया है।
नीति आयोग के सीईओ श्री बी भी आर सुब्रह्मण्यम ने जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन को बधाई दी है। जिला को नीति आयोग द्वारा पूर्व मे भी विभिन्न थीम मे सराहनीय कार्य प्रदर्शन स्वरूप प्रथम, द्वितीय, एवं तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। साथ ही इसके लिये नीति आयोग से जिला को पुरस्कार भी मिल चुका है।