मुजफ्फरपुर, 15 अक्टूबर 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तहत मुजफ्फरपुर विधानसभा क्षेत्र (सीट नंबर 94) में नामांकन प्रक्रिया जोरों पर है। बुधवार तक कुल 5 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल कर दिए हैं, जबकि 23 अन्य संभावित प्रत्याशियों ने एनआर (नामांकन रसीद) प्राप्त की है। यह प्रक्रिया शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से चल रही है।
बुधवार को तीन नामांकन
बुधवार को तीन उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया। इनमें सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) के अमन कुमार झा शामिल हैं, जबकि संजय कुमार और कन्हैया कुमार ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में पर्चा भरा। इससे पहले जन सुराज पार्टी के अमित कुमार दास और लोक चेतना दल की धनवंती देवी ने भी नामांकन कराया था।
सुगम नामांकन व्यवस्था
नामांकन प्रक्रिया को सुचारू बनाने के लिए निर्वाचन कार्यालय आईसीसीसी (स्मार्ट सिटी कार्यालय) परिसर में हेल्प डेस्क, कंट्रोल रूम और प्रतीक्षालय की व्यवस्था की गई है। नगर भवन में एकल विंडो काउंटर के माध्यम से एनआर रसीद जारी की जा रही है, जिससे उम्मीदवारों और नागरिकों को कोई असुविधा न हो।निर्वाचन पदाधिकारी एवं नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने बताया, “नामांकन प्रक्रिया पूर्ण पारदर्शिता और शांतिपूर्ण माहौल में संचालित हो रही है। सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं।”
नामांकन का समय और स्थान
समय: सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक
स्थान: आईसीसीसी भवन, नगर निगम मुजफ्फरपुर परिसर
चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार, नामांकन की अंतिम तिथि नजदीक आ रही है, इसलिए उम्मीदवारों में उत्साह बना हुआ है। आगे के अपडेट के लिए बने रहें।