मुजफ्फरपुर: एडवोकेट्स एसोसिएशन के चुनाव जल्द, रामबाबू राय बने निर्वाचन पदाधिकारी

मुजफ्फरपुर: एडवोकेट्स एसोसिएशन के चुनाव जल्द, रामबाबू राय बने निर्वाचन पदाधिकारी

मुजफ्फरपुर: एडवोकेट्स एसोसिएशन के बहुप्रतीक्षित चुनाव की प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है। रविवार को आयोजित आम सभा की बैठक में अधिवक्ताओं ने सर्वसम्मति से वरिष्ठ अधिवक्ता रामबाबू राय को निर्वाचन पदाधिकारी नियुक्त किया। इस बैठक में त्रिस्तरीय समिति का भी गठन किया गया, जिसमें नरेश कुमार, नरेंद्र कुमार यादव और राम सरोज कुमार को शामिल किया गया है।

सभा की अध्यक्षता डॉ. पवन कुमार ने की। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता वी.के. लाल, महासचिव राजीव रंजन, राकेश कुमार सिंह (टुन्ना सिंह), नवल किशोर प्रसाद सिंह, रजी अहमद सिद्दीकी, ललित कुमार, सज्जाद आलम, विनोद कुमार, अश्विनी कुमार, मुकेश ठाकुर, संगीता कुमारी, ब्रजेश कुमार, प्रमोद ठाकुर, भोलेनाथ वर्मा, कवि कुमार सहित सैकड़ों अधिवक्ता उपस्थित रहे।

मीडिया प्रभारी एस.के. झा ने बताया कि चुनाव की तारीखों की घोषणा शीघ्र की जाएगी और निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी व सुचारू रूप से संपन्न कराया जाएगा। इस बैठक में अधिवक्ताओं ने एकजुटता का परिचय देते हुए संगठन को और मजबूत करने का संकल्प लिया।