मुजफ्फरपुर | 54 नवनियुक्त कर्मियों को मिला नियुक्ति पत्र, शिक्षा व्यवस्था को मिलेगी नई मजबूती

मुजफ्फरपुर | 54 नवनियुक्त कर्मियों को मिला नियुक्ति पत्र, शिक्षा व्यवस्था को मिलेगी नई मजबूती

मुजफ्फरपुर जिले में शिक्षा तंत्र को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक अहम पहल करते हुए जिला प्रशासन ने शिक्षा विभाग में अनुकंपा के आधार पर चयनित 54 नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। समाहरणालय परिसर में आयोजित सादगीपूर्ण एवं गरिमामय समारोह में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपे।

नियुक्ति प्राप्त करने वालों में 51 लिपिक एवं 3 परिचारी शामिल हैं। सभी कर्मियों की पदस्थापना जिले के विभिन्न विद्यालयों में की गई है, जिससे विद्यालय स्तर पर प्रशासनिक कार्यों में तेजी आएगी और शिक्षा व्यवस्था को जमीनी स्तर पर मजबूती मिलेगी। अनुकंपा नियुक्ति से जहां संबंधित परिवारों को आर्थिक संबल मिलेगा, वहीं शिक्षा विभाग को भी आवश्यक मानव संसाधन प्राप्त होगा।

इस अवसर पर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने सभी नवनियुक्त कर्मियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि सरकारी सेवा केवल आजीविका का साधन नहीं, बल्कि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी है। उन्होंने कर्मियों को पूरी जवाबदेही, समर्पण और निष्ठा के साथ कार्य करने का निर्देश दिया, ताकि विद्यालयों में कार्य संस्कृति और प्रशासनिक व्यवस्था को सशक्त बनाया जा सके।

नियुक्ति पत्र पाकर कर्मियों के चेहरों पर खुशी और संतोष साफ झलक रहा था। उन्होंने जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करने का भरोसा दिलाया।

गौरतलब है कि सभी नियुक्तियाँ जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित अनुकंपा समिति की अनुशंसा पर, निर्धारित सरकारी प्रक्रिया का पालन करते हुए की गई हैं।

इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी अरविंद कुमार सिन्हा, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) इंद्र कुमार कर्ण, जिला स्थापना उपसमाहर्ता एवं जिला भविष्य निधि पदाधिकारी सह कोषागार पदाधिकारी वैशुर रहमान सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।