मुज़फ्फरपुर। मिठनपुरा थाना क्षेत्र स्थित बीएमपी-06 के समीप गुरुवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। मालवाहक ऑटो के अनियंत्रित होकर पलट जाने से इसके नीचे दबकर 13 वर्षीय कुंदन कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान मुसहरी थाना क्षेत्र के बड़ी कोठियां गांव निवासी राज कुमार राम के पुत्र कुंदन कुमार (13) के रूप में हुई है। तीनों घायल बच्चे भी उसी मोहल्ले के रहने वाले हैं, जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। सभी बच्चे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।
चालक ऑटो छोड़कर फरार
घटना के तुरंत बाद ऑटो चालक वाहन को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। हादसे की खबर मिलते ही मृतक के परिजन और स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंच गए और आक्रोश जताने लगे। गुस्साए ग्रामीणों ने ऑटो में तोड़फोड़ कर दी और सड़क पर हंगामा करने लगे।
पुलिस-ग्रामीणों में नोकझोंक
सूचना पाकर मिठनपुरा थानेदार संतोष कुमार पंकज पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और भीड़ को समझाने का प्रयास किया। इस दौरान परिजनों और ग्रामीणों की पुलिस से तीखी नोकझोंक भी हुई। बाद में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के हस्तक्षेप से माहौल शांत कराया गया।
शव भेजा गया पोस्टमार्टम के लिए
पुलिस ने पंचनामा के बाद बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है। थानेदार ने बताया कि हादसे में शामिल ऑटो को जब्त कर लिया गया है और मृतक के परिजनों की लिखित शिकायत पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Posted inmuzaffarpur News