होली के दिन मुस्लिम शिक्षको को बड़ा तोहफा मिला है. माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने मुजफ्फरपुर समेत सभी जिले के शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया है की कार्यालय व स्कूलों में रमजान तक आने-जाने में एक-एक घंटे की छूट मुस्लिम शिक्षकों और कर्मियों को दी जाये।
निर्देश जारी होने से शिक्षकों और कर्मियों मे काफ़ी हर्ष है। जारी निर्देश के अनुसार मुस्लिम शिक्षक और कर्मी रमजान तक एक घंटे बाद स्कूल पहुंचेंगे और छुट्टी से एक घंटे पहले इन्हें निकलने की अनुमति रहेगी। बता दे की मुस्लिम शिक्षक काफ़ी समय से इसकी मांग भी कर रहे थे।